न्यूज प्रिन्ट, किच्छा। कांग्रेस विधायक की सदस्यता रद्द करने की मांग को लेकर किये गये सत्याग्रह आंदोलन की सफलता के लिये पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कार्यकर्ताओं का आभार जताया है। उन्होंने पार्टी के विधायक, मेयर, चेयरमैन, जिलाध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक अपने पद का दुरुपयोग कर पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश करने के साथ ही भूमाफियाओं को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं। ऐसे में हम उनके इन प्रयासों को पूरा नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि कांगे्रस विधायक अपना आपा खो चुके हैं। कल उन्होंने निजी तौर पर जो बाते कहीं, उससे उनकी मानसिकता का पता चलता है। कहा कि विधायक भाजपा की एकजुटता को देखकर बौखला गये हैं। कल के सत्याग्रह कार्यक्रम से साफ है कि भाजपा एकजुट होकर अन्याय के खिलाफ खड़ी है। हम कांग्रेस के उन मंसूबो को पूरा नहीं होने देंगे, जिसमें वो सरकारी जमीनों को कब्जा करने की कोशिश करेंगे।
Kichha : सत्याग्रह आंदोलन की सफलता पर शुक्ला ने जताया आभार, पढ़ें पूरी खबर…
