न्यूज प्रिन्ट, सितारगंज। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कृषि मंडी सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सरकारी अस्पताल अब उप जिला अस्पताल में शासकीय रूप में अपग्रेड किया गया हैं। जिसके बाद हॉस्पिटल में विभिन्न शारीरिक रोगों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर, सर्जन, फिजिशियन, नर्सिंग और अन्य कर्मियों समेत 65 पद सृजित किए गए हैं। इसके बाद स्थानीय लोगों को लोकल स्तर पर ही बेहतर सुविधांए मिल सकेंगी। बता दें कि उन्होंने कहा 90 बेड का हॉस्पिटल अपग्रेड होने से अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होंगी।
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अस्पताल की भव्य बिल्डिंग का निर्माण कराने के बाद अस्पताल के उच्चीकरण की घोषणा की थी। गड्ढा मुक्त सड़कें, पार्क, पार्किंग, मिनी स्टेडियम निर्माण, तहसील भवन आदि निर्माण के बाद स्थानीय स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने पर आमजन में बहुगुणा के कार्यों को खुशी की लहर सीएचसी उप जिला चिकित्सालय में अपग्रेड होने के बाद शासन ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, चिकित्सा अधीक्षक, फिजिशियन, सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, ऑर्थोपेडिक सर्जन, निश्चेतक, नेत्र शल्यक, रेडियोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट, नर्सिंग अधिकारी, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक, वाहन चालक, सफाई कर्मी, कंप्यूटर ऑपरेटर, सुरक्षाकर्मी, ओटी सहायक, बोर्डबाय समेत 65 पदों को मंजूरी दी हैं।
जल्द ही इन पदों पर तैनाती के बाद स्वास्थ्य सेवाएं शुरू हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि चौतरफा विकास शुरू से ही मेरी प्राथमिकता रही हैं। हमने जो वादा किया उसे निभाया हैं। क्षेत्रवासियों को लोकल स्तर पर बेहतर सेवाएं मिले। इसके लिए सीएचसी को उप जिला अस्पताल में अपग्रेड कराया हैं। जिससे अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर, ऑपरेशन, अल्ट्रासाउंड सुविधा, स्टाफ की संख्या कई गुना बढ़ी हैं।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष खतीब अहमद, जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, मंडल अध्यक्ष आदेश चौहान, इकबाल सिंह, पलविंदर सिंह, औलख वरिष्ठ भाजपा नेता सुखदेव सिंह, उदय सिंह राणा, अमित रस्तोगी आदि शामिल रहे