न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर – युवा नेता विशाल मेहरा ने कहा की बंगाली समाज के खिलाफ एक विधायक द्वारा दिए गए अभियान निंदनीय हैं। समाज में सभी वर्गों का सम्मान है और बंगाली समाज भी उसी का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पार्टी है और मुखर्जी बंगाली समाज से आते हैं । उन्होंने कहा कि समाज में सभी लोगों को मिलजुलकर रहना चाहिए और किसी के खिलाफ गलत टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। विशाल ने कहा कि समाज के विकास में सभी का योगदान रहता है ऐसे में किसी भी समाज के हिस्से को अलग नहीं समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत विचार धाराए अलग हो सकती हैं लेकिन सामाजिक रूप से सभी को एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए।