न्यूज़ प्रिंट,किच्छा –पिछले दिनों दो बाइक सवार बदमाशों ने बाजार से गुजर रही एक वृद्धा के गले से सोने की चेन लूट ली। पुलिस ने आज इस मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ।पुलिस के मुताबिक किच्छा निवासी अविनाश वर्मा ने दर्ज रिपोर्ट में बताया की 3 सितंबर को उनकी माता स्कूल से घर वापस लौट रही थी। तभी सरस्वती पूर्व माध्यमिक विद्यालय के समीप दो बाइक स्वरों ने गले से सोने की चेन लूट ली और फरार हो गए। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि घटनासथल का निरीक्षण किया गया और पुलिस टीम ने बरेली ,रामपुर, पीलीभीत और शाहजहांपुर में चैन लुटेरों का डाटा प्राप्त किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सैदपुर हॉकिंस थाना किला बरेली निवासी मोहम्मद उजैर पुत्र मोहम्मद यासीन और गांव बसई थाना शाही बरेली निवासी तौफीक अहमद पुत्र अली अहमद को धर दबोचा। पुलिस ने और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल संख्या यूपी 25 डीएम 2034 भी बरामद कर ली। पुलिस के मुताबिक दोनों शातिर चेन लूट के अपराधी हैं और बरेली में कई मामले दर्ज हैं।