18.1 C
Rudrapur
Thursday, November 21, 2024

Rudrapur : डिग्री कॉलेज में प्रवेश न मिलने पर भड़के छात्र, जानें पूरा मामला…

अवश्य पढ़ें

महाविद्यालय गेट पर किया धरना प्रदर्शन, विधायक के आश्वासन पर हुए शांत
न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर :
शहीद भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रवेश न मिलने पर आज दर्जनों छात्र भड़क गए। उन्होंने महाविद्यालय गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और गेट पर सांकेतिक तालाबंदी की। छात्रों के धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर विधायक शिव अरोरा वहां पर पहुंचे और उनके आश्वासन पर छात्र शांत हुए और उन्होंने धरना प्रदर्शन समाप्त किया। रुद्रपुर डिग्री कॉलेज में लगातार छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ती जा रही है। कई छात्र-छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करा रखा है। लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं दिया रहा। जिसको लेकर आज दर्जनों छात्र-छात्राएं आकर्षित हो गए और महाविद्यालय गेट पर धरना देकर बैठ गए। उनका कहना था की रुद्रपुर में यह डिग्री कॉलेज है जहां वह शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं दिया जा रहा जिससे उनके भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है।

उन्होंने महाविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। घटना की जानकारी मिलने पर विधायक शिव अरोरा वहां पहुंचे और उन्होंने छात्र-छात्राओं की समस्या को जाना। उन्होंने छात्र-छात्राओं को आश्वास्त करते हुए कहा कि उनकी बातें बिल्कुल जायज हैं और छात्र-छात्राओं को कॉलेज में एडमिशन मिलना चाहिए। उन्होंने कहा रुद्रपुर महानगर के रूप में तब्दील होता जा रहा है और लगातार छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ती जा रही है ऐसे में उनका प्रयास है की सांध्य कालीन कक्षाएं प्रारंभ की जाएं ताकि दोनों पालियां में छात्र-छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिल सके। उन्होंने कहा इस मामले में वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से भी वार्ता करेंगे। साथ ही कुमाऊं विश्वविद्यालय और निदेशालय के अधिकारियों से भी पत्राचार करेंगें। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस महाविद्यालय में सांध्य कालीन कक्षाएं प्रारंभ की जाए ताकि छात्र-छात्राओं को प्रवेश मिल सके।

विधायक के आश्वासन के बाद छात्र-छात्राओं ने अपना धरना समाप्त कर दिया। इस दौरान अध्यक्ष कमलचंद जोशी, सचिव सचिन वर्मा, जसवीर गंगवार, नागेंद्र गंगवार, सुमित गंगवार, रजत बेस्ट, किशन ठाकुर, उपसचिव आदि शुक्ला, दीपक गिरी अंसारी, काजल विश्वास, सपना तिवारी, दीपिका, नंदिनी, विनीता अवस्थी, नीम राजपूत, मुस्कान, वर्षा, मंजू मौर्य, सपना, आशा, कंबोज आदि लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर