न्यूज़ प्रिन्ट,जसपुर। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद उत्तराखंड प्रदेश में जगह जगह भारी बारिश हो रही है वंही जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर में भी बीते 36 घंटो से लगातार बारिश हो रही है बारिश से जंहा जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। तो अब वंही लगातार हो रही बारिश आफत की बारिश बन कर किसानों पर बरस रही है। वंही बारिश से बरसाती नदिया भी उफान पर है जसपुर फीका नदी अपने उफान पर है और बता दे की किसानों की धान की फसल तैयार है और बारिश के कारण फसल गिर गई है पानी मे धान गिरने से फसल का गलने का खतरा बन गया है वही गाने की फसल को भी नुकसान होने का खतरा है जिससे किसान के माथे पर परेशानी की लकीरें दिखाई दे रही है वंही जगह जगह फसलों में पानी भर गया है जसपुर में कई जगह फसलें जलमग्न हो गई है जिससे किसानों की चिंताएं ओर बढ़ गई है बारिश के कारण किसानों को भारी नुकसान हो सकता है वहीं किसान दुष्यंत सिंह ने बताया कि इस समय फसलों में बीज उत्पन्न हो चुका है लगातार बारिश होने से फासले खराब होने की संभावना बनी हुई है वही गन्ने की फसल को भी नुकसान होने का खतरा मंडरा रहा है।