35.9 C
Rudrapur
Saturday, June 21, 2025

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने काशीपुर सर्किल क्षेत्र के एक दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट, रुद्रपुर। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने काशीपुर सर्किल क्षेत्र के एक दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दरोगा पर पांच माह से अधिक समय तक विवेचना लंबित रखने का आरोप है। एसएसपी कार्यालय से जारी सूचना के मुताबिक एसएसपी ने दरोगा मनोज जोशी के खिलाफ निलंबित की कार्रवाई की है। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में क्षेत्राधिकरी काशीपुर को विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। एसएसपी ने सख्त चेतावनी दी है कि यदि किसी भी विवेचक द्वारा विवेचना को बिना किसी वजह के लंबित रखा जाता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। दरोगा पर पर पांच माह से अधिक समय तक विवेचना को लंबित रखने का आरोप है। इसी के चलते एसएसपी ने कार्रवाई की है। इधर एसएसपी की कार्रवाई जनपद महकमें में हड़कंप मच गया। पुलिस सूत्रों की मानें तो जिन जिन दरोगाओं पर विवेचनाएं लंबित है, वह उन्हें निपटाने में लग गए हैं। ताकि कहीं उन्हें एसएसपी की सख्ती का शिकार न होना पड़े।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर