26.1 C
Rudrapur
Thursday, November 20, 2025

तीन शातिर लुटेरे पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

अवश्य पढ़ें


न्यूज प्रिंट रुद्रपु
र । एसएसपी मणिकांत मिश्रा के कुशल निर्देशन में ऊधमसिंहनगर पुलिस ने बीती रात तीन शातिर लुटेरों को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि थाना पंतनगर पुलिस टीम थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना हुई थी जिसके बाद पुलिस अभियुक्त की तलाश में थी । रात्रि लगभग 10:00 बजे पुलिस को तीन संदिग्ध व्यक्तियों की संजय वन क्षेत्र में होने की सूचना मिली। जिस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उन्हें पकड़ने का प्रयास किया गया । तो अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर 2 राउंड फायर किए गए । पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षा में जवाब में फायरिंग की। जिसमें अभियुक्तों अरमान और रेहान को गोली लगी । इसके बाद तीनों को मौके से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।घायल दोनों अभियुक्तों को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। लूट के अभियुक्तों में अरमान उर्फ मुन्ना पुत्र मोहम्मद मंजूर अली निवासी वार्ड नंबर 13, रेशमबाड़ी, थाना रुद्रपुर, जिला उधम सिंह नगर है जो पूर्व में चोरी के मामलों में तीन बार जेल जा चुका है। सुमित गंगवार पुत्र नुक्ता प्रसाद गंगवार निवासी नीलकंठ कॉलोनी, लालपुर, कोतवाली किच्छा; मूल निवासी ग्राम शहपुर, थाना शेरगढ़, जिला बरेली उ.प्र. जो टेंपो चालक है।
वह एक बार लूट एवं दो बार चोरी के मामलों में जेल जा चुका है और मोहम्मद रेहान पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी वार्ड नंबर 13, रेशमबाड़ी, थाना रुद्रपुर, जिला उधम सिंह नगर; मूल निवासी ग्राम भैंसिया, थाना बहेड़ी, जिला बरेली उ.प्र. है। जो
दो बार कोतवाली रुद्रपुर से तथा एक बार ट्रांज़िट कैंप से चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। तीनों
अभियुक्तों से 02 तमंचे 12 बोर व 02 जिंदा करतूत, 02 खोखा कारतूस बरामद हुए।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर