19.6 C
Rudrapur
Sunday, October 26, 2025

दबंगई दिखाने के लिए पेट्रोल छिड़ककर वाहनों में लगाई आग

अवश्य पढ़ें

काशीपुर रोड स्थित सामिया लेक कॉलोनी की घटना, पुलिस मामले की जांच में जुटी

न्यूज प्रिंट रुद्रपुर – आज प्रातः दबंगई दिखाने के मकसद से एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिल एक कॉलोनी में पहुंचकर पेट्रोल छिड़ककर कई दुपहिया वाहनों में आग लगा दी। जिससे वहां हड़कंप मच गया। घटना के बाद आरोपी कार में बैठकर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। जानकारी के मुताबिक आज प्रातः एक कार में सवार होकर कुछ युवक काशीपुर रोड स्थित सामिया लेक सिटी पहुंचे जहां उन्होंने पेट्रोल से भरी बोतल वहां खड़े कई दोपहिया वाहनों में छिडक दी और लाइटर से उन वाहनों में आग लगा दी और मौके से फरार हो गए।

इस वारदात से कॉलोनी में हड़कंप मच गया और तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाया। ग्राम प्रधान मनदीप वर्मा ने बताया कि कार में सवार उक्त एक युवक ने इसी कॉलोनी में एक फ्लैट लिया है जहां उसके परिजन रहते हैं लेकिन वह मूल रूप से नोएडा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। जहां उसे पर कई संगीन मामले दर्ज हैं। ऐसे में वह पहले भी रुद्रपुर में कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है और अब दहशत फैलाने के उद्देश्य से वह आए दिन कोई ना कोई वारदात कर रहा है। ऐसे में पुलिस इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो यहां खड़े सैकड़ो वाहन आग की चपेट में आ जाते। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर