40.6 C
Rudrapur
Thursday, April 17, 2025

Rudrapur: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, पारले चौक के पास डिवाइडर से बाइक टकराने पर हुआ हादसा, पढ़ें खबर…

अवश्य पढ़ें

रुद्रपुर। चौकी सिडकुल क्षेत्र में डिवाइडर से टकराकर बाईक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस और सीपीयू पहुंची। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलने पर परिवार के लोग भी पहुंच गए। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक 21 वर्षीय मोहित पुत्र जगपाल सिंह निवासी घास मंडी थाना रुद्रपुर और 22 वर्षीय योगेश चौधरी पुत्र रामवीर चौधरी निवासी शांति विहार कॉलोनी रुद्रपुर सोमवार को हल्द्वानी काठगोदाम गए हुए थे। सोमवार की रात करीब 10:30 के आसपास वह बाईक से वापस रुद्रपुर की ओर आ रहे थे। रात साढ़े 11 के आसपास उनकी बाईक पारले चौक के पास डिवाइडर से टकरा गई। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के दौरान वहां से गुजरने वालों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कोहली पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को लोगों की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
इसका पता चलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। मंगलवार सुबह पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मोर्चरी में लोगों की भीड़ लगी हुई है। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, पार्षद सुशील चौहान समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी पहुंचे। बताया जा रहा है कि मृतकों में योगेश ने बी फार्मा का डिप्लोमा कोर्स कर लिया था और मेडिकल स्टोर खोलने की तैयारी कर रहा था। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, पार्षद सुशील चौहान समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि मोर्चरी पहुंचे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर