सुविधाओं का ध्यान नहीं रखा तो वह 2 दिन बाद सब्जी और फल के कारोबार को बंद कर देंगे।
न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर –प्रशासन की अनदेखी चलते सब्जी और फल विक्रेताओं का आज गुस्सा फूट गया और उन्होंने व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा और आढ़ती संगठन के अध्यक्ष राजीव मिडडा के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया और ऐलान कर दिया यदि प्रशासन ने उनकी सुविधाओं का ध्यान नहीं रखा तो वह 2 दिन बाद सब्जी और फल के कारोबार को बंद कर देंगे। गोरतलब है कि लोकसभा चुनाव के चलते पिछले लगभग 1 महीने से बगवाड़ा मंडी को प्रशासन ने खाली कर लिया था, क्योंकि बगवाड़ा मंडी में ही ईवीएम मशीनों को रखा जाता है और वहां पर स्ट्रांग रूम स्थापित किया जाता है। ऐसे में बगवाड़ा मंडी में दर्जनों की संख्या में सब्जी और फल विक्रेताओं को किच्छा बायपास रोड स्थित मोदी मैदान में जगह दी गई थी। जहां उन्होंने अपना व्यापार स्थापित किया था। उनका कहना है कि प्रशासन उन्हें मोदी मैदान में जगह तो दे दी लेकिन सुविधाओं को अनदेखा कर दिया, क्योंकि सब्जी और फल का व्यापार कच्चा व्यापार होता है, ऐसे में आए दिन यहां वाहनों के आवागमन तथा धूल मिट्टी के कारण सब्जी और फल पर प्रभाव पड़ रहा है ,क्योंकि वह अस्थाई रूप से वहां कारोबार कर रहे हैं ऐसे में दिन-रात वहां पर चोरी चकारी का भी खतरा बना हुआ है, क्योंकि जब वह अपना फल और सब्जी रात को अस्थाई रूप से कनात के अंदर बंद करके चले जाते हैं तो चोर वहां से सब्जियां और फल चुराते हैं। वहीं ऐसी भीषण गर्मी में वहां रहना भी मुहाल होता है। लेकिन कोई भी प्रशासन के व्यक्ति उनकी और ध्यान नहीं दे रहे। आज तमाम सब्जी और फल विक्रेताओं ने वहां जोरदार प्रदर्शन किया। व्यापार में अध्यक्ष जुनेजा और आढती संगठन के अध्यक्ष राजीव ने कहा कि यदि जल्द ही उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गई तो वह दो दिन बाद सब्जी और फल का कारोबार बंद कर देंगे, जिसके चलते यदि शहर में सब्जी और फल को लेकर कोई दिक्कत आई तो उसका जिम्मेदार प्रशासन होगा। इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में रजत मुंजल, सुरेश छाबड़ा ,हरीश दीवान, बृजेश बिहारी ,केतन गूगलनी, वीरेंद्र सोनकर, अफसर अहमद, अशोक कुमार, शंकर मंडल, हेमंत कुमार ,महेंद्र सागर ,आरिफ मुनव्वर ,इकरार अहमद ,मनोज खुराना ,शिव कुमार सागर, सुरजीत चौहान ,कृष्णपाल ,सूरज गुगलानी ,ओम प्रकाश ,आदि लोग शामिल थे


