न्यूज प्रिन्ट,रुद्रपुर – देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन एवम उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वाधान में 28 व 29 सितंबर 2024 को 35 वर्ष से 90 वर्ष तक की सीनियर महिला एवम पुरुष खिलाड़ी एसएसबी श्रीनगर के मैदान में प्रतिभाग करेंगे।
इस अवसर पर एसोसिएशन के महासचिव सतीश चंद चौहान ने अवगत कराया कि सातवीं मास्टर्स राज्य स्तरीय एथलेटिक मीट का उद्देश्य बढ़ती हुई उम्र में स्वास्थय को अच्छा रखने के लिए सक्रिय करना है।
इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड प्रदेश का कोई भी 35 वर्ष से अधिक आयु का व्यक्ति प्रतिभाग कर राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सकता हैं ।
संगठन के पदाधिकारी जीएन पंत और ललित चंद्र जोशी सहित पौड़ी के जिला अध्यक्ष दिगंबर सिंह रावत रुद्रप्रयाग की जिला अध्यक्ष अजय प्रकाश चौधरी सहित केसर सिंह ए एफ आई सेक्रेटरी व आशीष रावत , मानव बिष्ट , विकास घिल्डियाल द्वारा श्रीनगर एवं पौड़ी में अलग-अलग बैठक कर एसएसबी के उपमहानिरीक्षक एससी नेगी से मुलाकात कर उक्त प्रतियोगिता को सफल बनाने लिए सहयोग करने का अनुरोध के क्रम में एसएसबी के मैदान का उपयोग करने की अनुमति प्रदान की है। देहरादून से आए पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि एसोसिएशन द्वारा पिछले वर्ष कुमाऊ मंडल के रुद्रपुर में प्रतियोगिता आयोजित की गई इसी क्रम में इस वर्ष गढ़वाल मंडल की श्रीनगर में प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।