
न्यूज प्रिंट रुद्रपुर – पिछले दिनों सड़क हादसे में घायल हुए युवक की आज प्रातः उपचार के दौरान मौत हो गई ।युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक झा कॉलोनी पंतनगर निवासी 20 वर्षीय सचिन पुत्र चंद्रशेखर सिडकुल स्थित टाटा कंपनी में काम करता था। 19 अक्टूबर को वह रुद्रपुर से बाइक पर सवार होकर घर की ओर जा रहा था कि पार्ले चौक के समीप एक जानवर बाइक के सामने आने के कारण सड़क हादसे में वह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए पहले बरेली फिर रुद्रपुर और बाद में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां आज उपचार के दौरान सचिन की मौत हो गई ।युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


