26.1 C
Rudrapur
Thursday, November 21, 2024

सीएम धामी ने काश्तकारों से ख़रीदे दीये और मूर्ति, प्रदेशवासियों से की ये अपील

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के लिए दीपावली के मौके पर चकराता रोड़ स्थित स्थानीय बाजार का भ्रमण कर स्थानीय काश्तकारों से मिट्टी के दीये और मूर्तियां खरीद कर डिजिटल पेमेन्ट से भुगतान किया.

सीएम ने की प्रदेशवासियों से स्थानीय उत्पादों को खरीदने की अपील

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर छोटे कारीगर बड़ी मेहनत से दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुएं बनाते हैं. हाथ से बनी होने के चलते इन वस्तुओं की लागत अधिक आती है. सीएम ने प्रदेशवासियों से भी अपील की है कि हाथ से बने स्थानीय उत्पादों को अधिक से अधिक ख़रीदे. जिससे इससे जुड़े लोगों की जीविका भी बनी रहे और स्थानीय उत्पादों को भी बढ़ावा मिले.

प्रदेशवासियों को दी दीपावली की शुभकामना

सीएम धामी ने कहा कि इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए “वोकल फॉर लोकल” के संदेश को आत्मसात करने की सभी को प्रेरणा मिलेगी।. सीएम ने कहा कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना विकसित भारत निर्माण का भी एक महत्वपूर्ण पहलू है. मुख्यमंत्री ने प्रकाश के पर्व दीपावली की सभी को शुभकामनाएं दी.

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर