रुद्रपुर। सीडीओ मनीष कुमार ने वर्चुअल बैठक लेते हुए समस्त नगर निकाय, चिकित्सा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग आदि के साथ डेंगू मलेरिया एवं अन्य वेक्टर जनित बीमारियों के संबंध में व्यापक चर्चा की। बैठक में सीडीओ ने डेंगू से बचाव के लिए लार्वा नष्ट करने, नियमित फॉगिंग करने, रसायन एवं मानव संसाधन की सम्यक व्यवस्था करने, सफाई का रोस्टर बना कर दायित्व निर्धारित करते हुए प्रतिदिन रिपोर्टिंग करने, कंट्रोल रूम का निकाय स्तर पर स्थापित करने के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके अग्रवाल द्वारा तैयारी के संबंध में अवगत किया गया कि जिले में चिकित्सालय में 60 बेड का पृथक वार्ड बनाया गया है एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्तर पर 10 -10 बेड आरक्षित किए गए हैं। साथ ही उनके द्वारा बचाव से संबंध में क्या करें क्या ना करें कि संबंध में पृथक से अवगत किया गया।
सीडीओ ने सभी नगर निकाय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि वे वार्डवार फॉगिंग के कार्यों के लिए जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करें एवं इसका व्यापक प्रचार प्रसार भी करें। निकायों को अपने कार्यालय में डेंगू से बचाव के प्रचार के लिए पोस्टर बैनर लगाने के लिए भी निर्देश दिये गये।
उन्होंने नगर निकायों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में गड्ढा भरना, जल निकासी के उपाय, प्रचार-प्रसार की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये साथ ही इस संबंध में निकायों को अपने-अपने जनप्रतिनिधियों से भी मार्गदर्शन लिए जाने एवं विभाग योजनाओं से अवगत करने के लिए भी निर्देश दिये।
उन्होंने सभी निकाय के अधिकारियों को स्थलीय भ्रमण एवं डेंगू रोकथाम के लिए कृत कार्यवाही करने व फोटोग्राफ्स सहित आख्या प्रति सप्ताह साझा करने के निर्देश दिए। सीडीओ ने विद्यालयों, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन, एवं अन्य शासकीय कार्यालय में भी साफ-सफाई कराने व डेंगू, मलेरिया से बचाव के लिए जागरूक करने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केके अग्रवाल व सभी निकाय अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।
रुद्रपुर: डेंगू से बचाव के लिए लार्वा नष्ट करने, नियमित फॉगिंग के दिए निर्देश
