31.1 C
Rudrapur
Saturday, October 18, 2025

Kashipur Crime: एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया काशीपुर, पूर्व प्रधान पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर

अवश्य पढ़ें

काशीपुर। शहर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गये  हैं कि एक के बाद एक गोलियां तड़तड़ाने की घटनाएं सामने आ रही हैं। अभी बीते रोज एक निजी स्कूल में नवी कक्षा के छात्र द्वारा शिक्षक को गोली मारने का सनसनीखेज  मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि गुरुवार को ढकिया नंबर एक क्षेत्र में अज्ञात बदमाश ने दिनदहाड़े पूर्व प्रधान श्याम सिंह पर ताबड़तोड़ फायर झोंककर क्षेत्र में सनसनी का माहौल पैदा कर दिया । गोली लगने से श्याम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त सूचना के अनुसार पूर्व प्रधान श्याम सिंह अपनी बेटी को दवा दिलाने के लिए ढकिया नंबर एक स्थित सोनू डॉक्टर की दुकान पर पहुंचे थे। तभी घात लगाए बैठे बदमाशों ने मौका पाकर पीछे से गोलियां चला दीं। गोलियां सीधी उनकी पीठ में जा धंसीं। लहूलुहान होकर वह जमीन पर गिर पड़े। फायरिंग की आवाज से आसपास भगदड़ मच गई। लोग दहशत में घरों में दुबक गए।

इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के होश उड़ गए। आनन फानन में खून से लथपथ  श्याम सिंह को स्थानीय लोगों की मदद से शहर के निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी नाजुक हालत देखते हुए तुरंत हायर सेंटर रेफर कर दिया। फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास अफरातफरी मच गई। लोग जान बचाकर इधर-उधर भागे। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की, लेकिन हमलावर फरार होने में कामयाब रहा। इलाके में भय का माहौल बना हुआ है।

कोतवाल अमर चंद्र शर्मा ने बताया कि हमलावर की पहचान के लिए पुलिस की कई टीमें जुटी हुई हैं।आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही हमलावर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि वारदात के पीछे पुरानी रंजिश है या कोई और वजह। अचानक हुई फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों में भय व्याप्त है और चर्चा का विषय यही बना हुआ है कि आखिर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद कैसे हो गए?

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर