न्यूज प्रिन्ट सितारगंज। किस्त न जमा होने पर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों द्वारा सड़क से वाहन उठाने के मामले में न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने कंपनी के दो कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला इंडोस्टार कैपिटल फाइनेंस लिमिटेड से जुड़ा है।
ग्राम दङहा निवासी सुनील यादव ने बताया कि वह कबाड़ का व्यवसाय करता है। 7 दिसंबर को उसका चालक नदीम खां स्क्रैप से भरा वाहन गोदाम से फुलसुंगा, रुद्रपुर की ओर ले जा रहा था।

रास्ते में फाइनेंस कंपनी के दो कर्मचारियों ने वाहन को रोककर किस्त बकाया होने की बात कही। आरोप है कि दोनों ने चालक को सीट से उतरने को मजबूर किया और ट्रक को जबरन अपने कब्जे में लेकर ले गए।यादव के मुताबिक, वाहन में लगभग 87 क्विंटल लोहे का स्क्रैप लदा था, जिसकी कीमत करीब 3.38 लाख रुपये है। उनका कहना है कि कर्मचारी प्रकाश पांडे और हरीश रावत ने बिना किसी नोटिस, पूर्व सूचना या सुनवाई के वाहन उठाकर मनमानी की। शिकायत के बावजूद वाहन लौटाने से भी इनकार कर दिया गया।
सुनील यादव ने कोतवाली और एसएसपी कार्यालय में शिकायत दी, लेकिन कार्रवाई न होने पर उन्होंने न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाया। अदालत के आदेश पर पुलिस ने दोनों आरोपित कर्मचारियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें , 9837611839


