11.8 C
Rudrapur
Wednesday, December 17, 2025

लायंस क्लब हल्द्वानी ग्रीन सिटी का 30वां वार्षिक समारोह संपन्न, बच्चों की कुर्सी दौड़ रही आकर्षण

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट,हल्द्वानी। नगर की सामाजिक संस्था लायंस क्लब हल्द्वानी ग्रीन सिटी द्वारा अपनी स्थापना 1996 से वर्ष 2025 तक अपने 30 वर्ष पूरे कर लिए गए। इस उपलक्ष में आयोजित वार्षिक समारोह एवं विदाई कार्यक्रम के अंतर्गत रामपुर रोड स्थित होटल राज पैलेस के विशाल सभागार में तमाम रंगारंग कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । लायंस क्लब हल्द्वानी ग्रीन सिटी के अध्यक्ष डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी, फर्स्ट लाइन लेडी अनीता अग्रवाल, महासचिव निशुल् एवं मुकेश गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुज कांत अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष डॉ अनुज अग्रवाल ने बारी बारी से विभिन्न प्रतियोगिताओं, बेस्ट टाइमिंग, तोल बोल के बोल, अंक कार्ड प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों की कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता रही ,जिसमें क्रियांश गुप्ता, अक्षत अग्रवाल , पीहू गुप्ता तथा सांविका अग्रवाल ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया । लकी ड्रॉ के पुरस्कार कूपन नंबर 77, 53 एवं 61 के अंतर्गत निशुल् अग्रवाल, अनुज कांत अग्रवाल एवं विजय कुमार शर्मा को अध्यक्ष डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी एवं पंकज अग्रवाल , राखी अग्रवाल ने पुरस्कार प्रदान किया

कार्यक्रम में माचिस उठाओ मोमबत्ती जलाओ प्रतियोगिता ने भी समा बांध दिया, इसमें मुकेश गुप्ता अपूर्व प्रथम, पंकज अग्रवाल द्वितीय, संजय गर्ग तृतीय, तथा अशोक जैन एवं अजय कृष्ण गोयल चतुर्थ एवं प्रदीप अग्रवाल पंचम स्थान पर रहे । कार्यक्रम में विशेष रूप से सरिता संग ज्योतिष आचार्य राजीव श्रीवास्तव को लायंस सिल्वर जुबली सम्मान से विभूषित किया गया । इस अवसर पर रूबी लोकेश गुप्ता, कनक अनुज कांत, अमिता प्रदीप अग्रवाल ,कुसुम अजय कृष्ण, सुमन आशीष जैन ,शालिनी विजय श्रीवास्तव ,रेणुका संजय गर्ग, बीना राकेश वर्मा ,अनीताडॉक्टर प्रमोद अग्रवाल को भी उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए लायंस वर्षगांठ सम्मान पत्र प्रदान किया गया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में निधि, कनक ,अंजू ,राखी अग्रवाल, स्नेहा अगरवाल, अंशील वर्मा , प्रेक्षा बिश्नोई, विशेष गुप्ता, सनी गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, विनीता शर्मा ,सुमन जैन,डॉक्टर मोनिका मित्तल ,डॉ अभिषेक मित्तल, रागिनी गुप्ता समृद्धि अग्रवाल,अक्षत, यश अग्रवाल, का सराहनीय योगदान रहा । कार्यक्रम के पश्चात सभी सदस्यों द्वारा वार्षिक समारोह और विदाई समारोह को आकर्षक बनाते हुए सामूहिक नृत्य एवं एकल नृत्य से समां बांध दिया। कार्यक्रम का प्रभावशाली संचालन लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी, पंकज , निशुल् अग्रवाल एवं अनुज कांत अग्रवाल ने बारी बारी से किया । कार्यक्रम के पश्चात सह भोज का भी आयोजन किया गया । लायंस क्लब का वार्षिक समारोह एवं विदाई कार्यक्रम हुआ संपन्न, बच्चों की कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में क्रियान्श ,अक्षत, पीहू एवं सांविका ने बाजी मारी । विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अध्यक्ष डॉक्टर प्रमोद गोल्डी ने किया पुरस्कृत

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर