न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। मैट्रोपॉलिस कालोनी में पिछले तीन दिनों से लाईट नहीं आ रही जिससे लोगों का पारा चढ़ गया। उन्होंने रात मे जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। गुस्साए लोगों ने मैट्रोपॉलिस की वेल्फेयर सोसाइटी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सोसाइटी के पदाधिकारियों के इस्तीफे की मांग की। कालोनी वासियो ने सोसाइटी के पदाधिकारियों पर आरोप लगाए कि हमारी समस्याओ पर कोई ध्यान नही देता है, ये सारे लोग अपनी-अपनी जेबें भरने मे लगे हुए हैं। सोसाइटी के लोगों ने कहा कि पिछले तीन साल से कोई हिसाब किताब नही दिया है। ऐसे में इन लोगों को अपने-अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। कालोनी के लोगों ने कहा कि इन्होंने पिछले तीन साल से कोई मैन्टीनैन्स भी नही किया है, कई फ्लैट पिछले काफी समय से जर्जर हालत मे है लेकिन इनको कोई फर्क नही पडता। कालोनी वासियों का भारी विरोध देख वेल्फेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने मौका पाकर वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे गुस्साए लोगो को शांत किया। लाइन होने के कारण कालोनी वासी घरों से बाहर सडको पर घूमने को मजबूर हुए। छोटे-छोटे बच्चे और महिलाओं का गर्मी से बुरा हाल रहा। मेट्रोपोलिस के तमाम लोग आज डीएम ऑफिस पहुंचे उन्होंने लाइट की समस्या को डीएम के सामने राखी की तीन दिन से मेट्रोपोलिस में लाइट नहीं आ रही है और समिति पर भी उन्होंने आरोप लगाए इस दौरान दम से मिलने वालों में मधु राय असलम कोरा प्रवीण कोठरी पंकज तिवारी जीवन सिंह अमरजीत सिंह नकुल अरोड़ा आदि लोग शामिल थे।