15.1 C
Rudrapur
Friday, November 22, 2024

लेबनान में फिर से हड़कंप, पेजर अटैक के बाद अब एक साथ फटे वॉकी-टॉकी, पढ़े पूरा मामला…

अवश्य पढ़ें

नई दिल्ली। लेबनान में पेजर में हुए धमाकों के एक दिन बाद अब इजरायल की तरफ से नए अटैक की बात सामने आ रही है। लेबनान में उस वक्त फिर से हड़कंप मच गया जब हिज़्बुल्लाह द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले रेडियो (वॉकी-टॉकी) में विस्फोट हो गया।

अब हिजबुल्ला के आतंकवादी दहशत में हैं कि कब किस चीज से विस्फोट हो जाए। वॉकी टॉकी में विस्फोट से 20 लोगों की मौत हो गई है और 450 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इससे ठीक एक दिन पहले हिज्बुल्ला सदस्यों द्वारा इस्तेमाल किए गए सैकड़ों पेजर में अचानक विस्फोट होने से अफरा-तफरी मच गई थी।

इस विस्फोट में दो बच्चों सहित कम से कम 12 लोग मारे गए और लगभग 2,800 अन्य घायल हुए हैं। इससे तनाव और बढ़ गया है और एक साल पहले शुरू हुई भीषण लड़ाई के बाद से इजऱायल और हिज़्बुल्लाह के बीच व्यापक युद्ध की संभावनाएँ बढ़ गई हैं। पेजर विस्फोटों को लेकर इजऱाइल की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। लेकिन वॉकी-टॉकी विस्फोटों के बाद लेबनान से नए वॉर फ्रंट की घोषणा कर दी गई है।

इजऱाइली सैनिकों से बात करते हुए, इजऱाइली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा हम युद्ध के एक नए चरण की शुरुआत में हैं। इस हमले के बाद इजरायल और लेबनान दोनों ही एक दूसरे को लेकर और अधिक सतर्क हो गए हैं, लेकिन फिलहाल सीमाओं पर कोई बड़ा फेरबदल नहीं देखने को मिला है। इजरायल लेबनान बॉर्डर पर फोर्स बैलेंस पहले की ही तरह है।

डिफेंस एक्सपट्र्स का कहना है कि इस हमले का कोई बड़ा मैसेज नहीं है। ये जरूर है कि इसके जरिए इजरायल ने अपनी खुफिया पहुंच और तकनीक का लोहा मनवाया है। हिजबुल्ला की भी इस मामले में किरकिरी हुई है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर