15.1 C
Rudrapur
Monday, November 17, 2025

अज्ञात कारणों के चलते बाइक के गोदाम में लगी भीषण आग

अवश्य पढ़ें

करोड़ों के नुकसान का अनुमान , सैकड़ो बाइक जलकर राख

न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर – आज प्रातः बाइक के एक गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई ।देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और गोदाम में रखी सैकड़ो नई बाइक जलकर राख हो गई। इस अग्निकांड में करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह से आग पर काबू पाया। आज तड़के हुई अग्निकांड की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक गदरपुर निवासी गुरप्रीत सिंह का काशीपुर रोड पर दशमेश टीवीएस शोरूम है और शोरूम के पीछे ही एक काफी बड़ा गोदाम है। इस गोदाम में सैकड़ो की संख्या में नई बाइक खड़ी हुई थी क्योंकि इन दिनों त्योहारों का सीजन चल रहा है इसलिए गोदाम बाइक से भरा हुआ था जिसमें लगभग 100 से अधिक बाइक खड़ी हुई थी।

शोरूम स्वामी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि बीती रात लगभग 8:30 बजे वह शोरूम बंद कर घर चले गए और शोरूम के भीतर सारी लाईट और अन्य बिजली के उपकरण पूरी तरह से बंद कर दिए थे। उन्होंने कहा कि आज प्रातः लगभग 8:00 बजे पड़ोसियों ने सूचना दी कि गोदाम से धुआं निकल रहा है वह आनन फानन में गदरपुर से रुद्रपुर अपने शोरूम पहुंचे। जहां आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। घटना की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन गोदाम चारों तरफ से बंद होने के कारण और घना धुआं होने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दमकल विभाग की टीम ने गोदाम के पीछे की दीवार तोड़ी तब कहीं जाकर पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सारी बाइक जल चुकी थी। शोरूम स्वामी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि अग्निकांड में एक करोड़ से अधिक का नुकसान हो गया है। आग किस कारण लगी यह बाद में पता चल पाएगा। अग्निकांड में बाइक के अलावा स्पेयर पार्ट्स और अन्य सामान भी जल चुका है ।इस मौके पर दमकल विभाग के एफएसओ महेश चंद्र, एलएफएम चंद्र प्रकाश, चालक मदन सिंह, फायरमैन नवल कुमार, गौरव सिंह, नवीन सिंह, विपिन सिंह मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर