न्यूज प्रिन्ट शक्तिफार्म। निर्मल नगर और आसपास के इलाकों में लंबे समय से चल रहे अवैध मिट्टी खनन पर प्रशासन ने अब सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। राजस्व विभाग की जांच में बड़े पैमाने पर मिट्टी निकालने की पुष्टि होने के बाद खेत मालिक पर जुर्माना लगाने की तैयारी की जा रही है।ग्रामसभा निर्मल नगर और 20 क्वार्टर क्षेत्र में काफी समय से मिट्टी की चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। इसके बावजूद ट्रैक्टर–ट्रॉली से खुलेआम मिट्टी ढोने का काम जारी था। शिकायत पर राजस्व उपनिरीक्षक मोहम्मद इस्माइल और उनकी टीम मौके पर पहुंची। जांच में बड़े स्तर पर अवैध खुदाई सामने आई।

टीम की रिपोर्ट में बताया गया कि खेत स्वामी सुखलाल सहित कई लोगों ने अपने खेतों से मिट्टी की अवैध खुदाई कराई। मौके से मिट्टी उठाने के सबूत, ट्रैक्टरों की आवाजाही और अन्य जानकारी इकट्ठा कर विभाग ने रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है।जांच में यह भी पता चला कि मिट्टी ढोने वाले कई ट्रैक्टर चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं है। बिना लाइसेंस और ओवरलोड गाड़ी चलाना हादसों का कारण बन सकता है। राजस्व विभाग ने इस पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।ग्रामीणों का कहना है कि सुबह स्कूल समय में मिट्टी ढोने वाले ट्रैक्टर तेज रफ्तार से गुजरते हैं। इससे बच्चों और राहगीरों को काफी दिक्कतें होती रही हैं। कई बार शिकायतों के बाद प्रशासन अब हरकत में आया है।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें , 9837611839


