न्यूज प्रिन्ट सितारगंज। ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की मांग को लेकर भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का घेराव किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।इसी बीच पुलिस ने अभद्रता एवं नारेबाजी करने पर तीन कार्यकर्ताओं का चालान कर दिया।बताया जाता है कि 9 दिसंबर को गौठा निवासी सूरज (24) पुत्र रामधनी को एक अज्ञात ओवरलोड डंपर ने टक्कर मार दी थी। गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 11 दिसंबर को उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
घटना के विरोध और ओवरलोड डंपरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का घेराव किया।
सीओ बीएस धौनी ने बताया कि पुलिस ओवरलोडिंग सहित यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार सख्ती बरत रही है। पिछले दिनों करीब 700 चालान काटे गए हैं
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें , 9837611839


