न्यूज प्रिन्ट सितारगंज। कुंवरपुर सिसैया स्थित एक टेंट की दुकान में आग लगाने के मामले में पुलिस ने दो नामजद युवकों और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दुकान मालिक की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
ग्राम सरकड़ा निवासी धर्मेंद्र कश्यप ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुंवरपुर सिसैया स्थित उसकी टेंट की दुकान में काम करने वाले करन और नन्हे ने एडवांस रुपये न मिलने पर उसे बर्बाद करने की धमकी दी थी। आरोप है कि 18 दिसंबर की रात करन और नन्हे ने एक अज्ञात युवक के साथ मिलकर पेट्रोल डालकर टेंट की दुकान में आग लगा दी।
आग लगने की घटना में दुकान में रखा सामान जलकर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और आरोपित युवकों से पूछताछ को लेकर कोतवाली गेट पर हंगामा किया। पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो नामजद आरोपियों करन और नन्हे तथा एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें , 9837611839


