न्यूज प्रिन्ट सितारगंज। विदेश में नौकरी दिलाने का लालच देकर एक इमीग्रेशन कार्यालय के कर्मचारियों ने सितारगंज निवासी युवक से तीन लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।पंडरी निवासी सुरेंद्र गुप्ता पुत्र रोशन लाल गुप्ता के अनुसार 22 जुलाई को मोहाली (पंजाब) स्थित एक इमीग्रेशन कार्यालय से फोन आया, जिसमें उसे विदेश में नौकरी दिलाने की बात कही गई। 6 अगस्त को सुरेंद्र कार्यालय गया, जहां कर्मचारियों ने उसे 35 दिन के भीतर वीजा उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। उन्हें प्रक्रिया का खर्च 5.7 लाख रुपये बताया गया और कहा गया कि वीजा अप्रूवल के बाद ही आगे भुगतान लिया जाएगा।

सुरेंद्र के मुताबिक 8 सितंबर को कार्यालय के एक कर्मचारी ने वीजा अप्रूवल होने की जानकारी दी। इसके बाद उसने कर्मचारियों के बताए अनुसार बैंक खाते के जरिए कुल तीन लाख रुपये जमा कर दिए। भुगतान के बाद भी कार्यालय की ओर से कोई सूचना न मिलने पर उसे शंका हुई। सुरेंद्र ने न्यूजीलैंड की एम्बैसी में संपर्क किया, जहां पता चला कि उसके नाम पर किसी भी प्रकार का वीजा आवेदन लंबित नहीं है। धोखाधड़ी की पुष्टि होने पर उसने मोहाली स्थित कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं पीड़ित ने स्थानीय स्तर पर भी कोतवाली सितारगंज में शिकायती प्रार्थना-पत्र देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें , 9837611839


