38.5 C
Rudrapur
Sunday, April 27, 2025

रुद्रपुर: नगर में पाईप लाइन में लीकेज और गंदे पानी की सप्लाई की शिकायत, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता से मिल व्यापार मंडल ने जताया रोष, पढ़ें खबर…

अवश्य पढ़ें


रुद्रपुर। नगर में पानी की पाइप लाइन में लीकेज की शिकायत व गंदा पानी सप्लाई को लेकर आज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता से मिलकर विरोध दर्ज कराया साथ ही कहा कि विभाग के अधिकारियों द्वारा लोगों की शिकायत को अनसुना किया जा रहा है जिससे लोगों में विभाग के प्रति रोष व्याप्त हो रहा है
व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा की अगवाई में आज अनेकों व्यापारी जल संस्थान के अधिशासी अभियंता तरुण शर्मा से मिले, व्यापारियों ने आरोप लगाया कि नगर में अनेकों जगह पीने की पाइपलाइन टूटी हुई है, जिससे पीने का पानी सड़क पर फैल रहा है जिससे न केवल पीने का पानी बर्बाद हो रहा है साथ ही लोगों को आने-जाने में भी दिक्कतें हो रही है, व्यापारियों ने यह भी आरोप लगाया कि पानी की सप्लाई मात्र कुछ समय के लिए ही होती है जिससे आम जनता को पीने के पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है।

जुनेजा ने यह भी कहा कि पीने के पाइप लाइन में लीकेज होने से लोगो को गंदा पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, उन्होंने यह भी कहा कि आम जनता जब अपनी शिकायत दर्ज करवाती है तो कई कई महीनो तक समस्या का समाधान नहीं होता है जिससे लोगों का विभाग के प्रति रोष व्याप्त हो रहा है। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता तरुण शर्मा ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि शीघ्र पाइप लाइन की लीकेज को दुरुस्त किया जाएगा व लोगो की अन्य समस्या का भी समाधान किया जाएगा।

वहां सहायक अभियंता ललित पांडे, कनिष्ठ अभियंता सौरभ भट्ट, व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष संदीप राव, राजेश कामरा, पवन गाबा, हरविंदर सिंह, सतीश अरोरा, अंशुल अग्रवाल आदि व्यापारी उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर