38.5 C
Rudrapur
Sunday, April 27, 2025

11 सूत्रीय मांगों को लेकर देवभूमि उत्तराखंड ठेकेदार संघ ने सौंपा डीएम को ज्ञापन… पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट,रुद्रपुर – 11 सूत्रीय मांगों को लेकर देवभूमि उत्तराखंड ठेकेदार संघ ने जिलाधिकारी उदयराज सिंह को ज्ञापन सौंपा। डीएम को दिए गए ज्ञापन में ठेकेदारों ने कहा कि निविदाएं छोटी होनी चाहिए और प्रथम द्वितीय फेस के काम छोटे होने चाहिए तथा डी और सी श्रेणी के ठेकेदारों को ज्यादा काम देना चाहिए। उन्होंने कहा कि 5 करोड़ के कार्य को सिंगल बिड से और 10 करोड़ के कार्यों को मूल निवासी ठेकेदार को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा की कार्यों में अतिरिक्त शर्तें लगाकर व्यक्ति विशेष को लाभ नहीं देना चाहिए। हॉट मिक्स प्लांट में पेपर मशीन व अन्य को हटाया जाए और पीवीसी का काम कराया जाए। ठेकेदारों का की लंबित भुगतान शीघ्र किया जाए, पंजीकरण की प्रक्रिया में सरलीकरण किया जाए, नियमानुसार खनन किया है तो पुनः रॉयल्टी न ली जाए। निविदा में अनुभव की सीमा तय न की जाए ।आपदा में मशीनों व मजदूर का बीमा कवरेज दिया जाए। शासनादेश में निविदा लागू होने के बाद निविदाएं आमंत्रित की जाए और केंद्र पोषित योजनाओं में स्थानीय ठेकेदारों को काम दिया जाए। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश भसीन ,महामंत्री राकेश छावड़ा, राजेश कामरा ,केशव पनेरु, ललित कांडपाल ,अजय सिंह, मनोज अग्रवाल, रमेश अरोड़ा, मुकेश कुमार, अमित कुमार, सुरेश कुमार ,कमल, राजेश ग्रोवर, आजम आदि थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर