11 C
Rudrapur
Monday, February 10, 2025

अगर आपको भी है नेचर से प्यार तो आपके लिए बेस्ट पश्चिम बंगाल का सुंदरबन, ऐसे प्लान करें ट्रिप

अवश्य पढ़ें

अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन यह समझ नहीं आ रहा है कि कहां घूमने जाएं, तो आप पश्चिम बंगाल में सुंदरबन को एक्सप्लोर कर सकते हैं। सुंदरबन दुनिया का सबसे बड़ा मैंग्रोव जंगल हैं। इसके साथ ही सुंदरबन में रॉयल बंगाल टाइगर भी रहते हैं। सुंदरबन की प्राकृतिक सुंदरता और शांत माहौल आपके मन को सुकून देने का काम करेगा। ऐसे में अगर आप भी सुंदरबन को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो हम आपको इस आर्टिकल के जरिए सुंदरबन की ट्रिप की पूरी प्लान बताने जा रहे हैं।
क्यों बनाएं सुंदरबन का प्लान
आपको बता दें कि सुंदरबन पश्चिम बंगाल की एक बेहद खूबसूरत और प्राकृतिक जगह है। यह दुनिया का सबसे बड़ा डेल्टा और मैंग्रोव जंगल है। यहां पर खारे पानी का मगरमच्छ, रॉयल बंगाल टाइगर और कई तरह के पशु-पक्षी देखने को मिलते हैं। ऐसे में अगर आप नेचर लवर और आप एडवेंचर पसंद करते हैं, तो यह जगह आपके लिए बेस्ट है।
कब प्लान करें ट्रिप
सुंदरबन जाने का सबसे अच्छा समय नवंबर से मार्च के बीच होता है। क्योंकि इस दौरान मौसम ठंडा और सुहावना रहता है। जिससे सफर का मजा दोगुना हो जाता है। वहीं नवंबर से मार्च का समय घूमने और वन्यजीव देखने के लिए परफेक्ट होता है।
कैसे पहुंचे सुंदरबन
कोलकाता से सुंदरबन की दूरी 100 किमी है। ऐसे में आप ट्रेन, बस या फिर टैक्सी के माध्यम से पहले कोलकाता से गोसाबा या सजनखेड़ा जाएं। फिर बोट सफारी का लुत्फ उठाते हुए सुंदरबन जा सकते हैं। वहीं कोलकाता से गोसाबा और काकद्वीप के लिए कई ट्रेनें भी चलती हैं। जहां से बोट के माध्यम से आप सुंदरबन पहुंच सकते हैं। कोलकाता से सुंदरबन के लिए आप बस या टैक्सी भी कर सकते हैं।
कहां रुकें
सुंदरबन में रुकने के लिए आपको कई रिसॉर्ट और होटल मिल जाएंगे। यहां पर नदी किनारे बने रिसॉट्र्स से सुंदर नज़ारे देख सकते हैं। आप स्टे के लिए पहले से भी बुकिंग करवा सकते हैं।
क्या-क्या करें

बोट सफारी
बता दें कि यहां पर आकर्षण का केंद्र बोट सफारी है। आप बोट में बैठकर जंगल का सफर कर सकते हैं और मगरमच्छ, पक्षियों व रॉयल बंगाल टाइगर देख सकते हैं।
नेचर वॉक
इसके अलावा आप सुंदरबन में वॉक कर सकते हैं। यहां का शांत और हरा-भरा वातावरण आपके मन को सुकून पहुंचाने का काम करता है।
वॉच टावर
यहां पर कई वॉच टावर हैं। ऐसे में आप वॉच टावर से जंगल का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं। सुंदरबन में सजनखेड़ा और दोबांकी वॉच टावर प्रमुख हैं
स्थानीय संस्कृति
सुंदरबन के गांवों में जाकर स्थानीय संस्कृति और लाइफस्टाइल से रूबरू हो सकते हैं।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर