न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर- रुद्रपुर पंतनगर के टैक्सी स्वामियों और टैक्सी चालकों ने सुरक्षा के लिए क्षेत्रीय समिति पंजीकरण की मांग को लेकर जिलाधिकारी उदय राज सिंह को ज्ञापन सोपा ।डीएम को दिए गए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि रुद्रपुर पंतनगर के टैक्सी चालक हैं। पुलिस समय-समय पर नियमों के पालन करने की हिदायत देती है, ऐसे में उनके लिए क्षेत्रीय समिति पंजीकरण गठित की जाए। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जो टैक्सी मालिक व टैक्सी चालक नहीं है वह पैसा ऐंठने की नीयत से जिला व राज्य स्तरीय समिति गठन करने की योजना बना रहे हैं जो नितांत रूप से गलत है ।उन्होंने कहा कि उनसे उनके काम पर प्रभाव पड़ेगा। ऐसे में ऐसी किसी भी संस्था का पंजीकरण न किया जाए। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष राजेश छाबड़ा ,सचिव हरजीत सिंह, उपाध्यक्ष गजेंद्र रस्तोगी ,महामंत्री अमनदीप सिंह ,प्रदीप कुमार, गुरजीत सिंह ,अमित वर्मा ,सूरज ठाकुर ,सुखविंदर सिंह, सोनू, दिलीप मंडल ,समीर ,बलविंदर सिंह, जगबीर मेहता ,सागर सिंह, पलविंदर सिंह ,चतुर मंडल, जसप्रीत सिंह शामिल थे।