रुद्रपुर। बीती रात अज्ञात कारण के चलते कबाड़ के एक गोदाम में आग लग गई देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि कबाड़ के दर्जन भर से अधिक गोदाम इसकी चपेट में आ गए। इससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी फैल गई। दमकल की तमाम गाडिय़ों ने रात भर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन इतनी भीषण आग थी कि आज दोपहर तक भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया। इस अग्निकांड में करोड़ों का नुकसान होने की आशंका है, जिसमें तमाम चौपाहिया, तिपहिया और दुपहिया वाहन भी जलकर राख हो गए। जानकारी के मुताबिक किच्छा रोड स्थित मेडिसिटी अस्पताल के पीछे कबाड़ के बड़े-बड़े गोदाम हैं। जहां बीती रात अचानक एक कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। जब तक वहां मौजूद लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करते तब तक आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि उसकी चपेट में दर्जन भर से अधिक कबाड़ के गोदाम आ गए और सारे कबाड़ के गोदाम धूं-धूं कर जलने लगे।

आग की लपटे इतनी भयंकर थी की आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर दमकल के कई वाहन वहां पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग ऐसी फैली कि उसने प्रचंड रूप धारण कर लिया। देर रात तक दमकल की गाडिय़ां आग पर काबू पाने का प्रयास करती रही लेकिन आग नहीं बुझी। आलम यह हो गया की कई दर्जन पर गाडिय़ां वहां पहुंची और आज दोपहर तक भी वह आग पर काबू करने का प्रयास करते रहे। इस अग्निकांड में तमाम वाहन जलकर राख हो गए। इसके अलावा गोदाम में रखा लाखों करोड़ों का सामान आदि भी स्वाहा हो गया। अग्निकांड की जानकारी मिलने पर आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
पीडि़तों की मदद के लिए मसीहा बनकर आए गाबा
रुद्रपुर। बीती रात किच्छा रोड पर कबाड़ के कई गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। इस भीषण अग्निकांड में दर्जन पर से अधिक कबाड़ के गोदाम चपेट में आ गए। इसमें करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया। ऐसे में घटना की जानकारी मिलने पर समाजसेवी सुशील गाबा तत्काल मौके पर पहुंचे और अग्निकांड प्रभावित लोगों के गोदाम में रखे सामान को निकलना शुरू कर दिया। उनका यह प्रयास देखकर अन्य दर्जनों लोग भी तत्काल गोदाम से सामान निकालना शुरू हो गए और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

साथ ही उन्होंने अपने-अपने प्रयासों से आग को बुझाने का भी प्रयास किया। समाजसेवी सुशील गाबा ने बताया कि अग्नि कांड में लकी कालड़ा के शिवाय ट्रेडर्स, नईम के एम एम ट्रेडर्स, जफर के अरमान एंटरप्राइजेज समेत तस्वीर हुसैन, अनवर खान और एक महिला समेत दर्जन भर लोगों का करोड़ों का नुकसान हो गया। उन्होंने कहा कि यह अग्निकांड बहुत भीषण था जिसमें कई परिवार बर्बादी के कगार पर आ गए हैं। ऐसे में सरकार इन सभी प्रभावितों को उचित मुआवजा दे ताकि उनके जख्मों पर मरहम लग सके।