38.5 C
Rudrapur
Sunday, April 27, 2025

Rudrapur : रानी लक्ष्मीबाई आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन, 100 से अधिक खिलाडिय़ों ने किया प्रतिभाग, पढ़ें पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। महिलाओं के साथ बढ़ रहे अपराधों के खि़लाफ़ खुद बालिकाओ को सक्षम बनाने के लिए उत्तराखंड एवं जिला उधम सिंह नगर शिक्षा विभाग के अंतर्गत बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय, किच्छा में तीन माह से चल रहे रानी लक्ष्मीबाई बालिका सुरक्षा कार्यक्रम आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन प्रतियोगिता कराकर किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रौनक बेगम ने कहा कि समाज में बढ़ रहे दिन-प्रतिदिन अपराधिक कृत्यों से निपटने के लिए व मनचलो को सबक सिखाने एवं किस परिस्थिति में स्वयं की रक्षा व क्या कदम उठाए जाएं। तथा विषम परिस्थितियों में क्या-क्या कदम उठाना उचित होगा, जैसी सभी महत्वपूर्ण तथ्यों से सम्बंधित सभी छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई बालिका सुरक्षा कार्यक्रम आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जिला जुजित्सू संघ, ऊधम सिंह नगर के महासचिव व मुख्य प्रशिक्षक ऋषि पाल भारती एवं विद्यालय कोच हैप्पी सिंह द्वारा आत्मरक्षा की महत्वपूर्ण तकनीकों को सिखाया गया और छात्राओ ने ब्लॉक, पंच, एडवान्स तकनीकों एवं आत्मनिर्भर बनने के गुण भी सीखे। व इस तरह के अभियान स्कूल में समय-समय पर होने चाहिए, व सेल्फ डिफेंस का कोर्स अनिवार्य होना चाहिए। साथ ही विद्यालय समिति की अध्यक्षा मालती कर्माकर ने कहा कि अपराध समय और स्थान का इंतजार नहीं करता है, आपके साथ कोई अपराधिक घटना कभी भी और कहीं भी हो सकती हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने पास मौजूद समान्य चीजों ओर आसपास के वातावरण में मौजूद चीजों को हथियार बनाकर अपराधी का सामना कर खुद को सुरक्षित कर सके। ओर उन्होंने प्रशिक्षकों की प्रशंसा की। प्रतियोगिता में विद्यालय की 100 से अधिक छात्राओं ने प्रतिभाग किया।


पदक जीतने वाली छात्राओं में निर्मल, कशिश आरिफ, फिज़ा, अंजलि, साहिबा, रुसदा ने स्वर्ण, जसमीन, इकरा, बबली, खुशी, माहिरा, श्रेया ने रजत पदक एवं आलिया, नंदिनी, इशमीत, शिवानी, सुमन, अमनदीप कौर, संजना, पारुल, सानिया, आफरीन बी, सना, आलशिफा ने कांस्य पदक जीते। सभी पदक विजेता खिलाडिय़ों को अध्यक्षा मालती कर्माकर, प्रधानाध्यापिका रौनक बेगम सहित विद्यालय परिवार के शिक्षकों द्वारा पदक पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य रेफरी की भूमिक में प्रिय विश्वास, हैप्पी सिंह रहे।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ललिता चौबे, अल्पना चतुर्वेदी, पूनम चड्डा, कविता वर्मा, कलावती पांडे, चारु त्यागी, चंद्रा, किरण उपाध्याय व अन्य सभी अभिभावकों ने सभी खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर