38.5 C
Rudrapur
Sunday, April 27, 2025

Rudrapur : सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए शहरी क्षेत्रों के सड़कों की डिटेल सर्वे कर ब्लेक स्पॉट्स चिह्नित करने के निर्देश, पढ़ें पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए शहरी क्षेत्रों के सड़को की डिटेल सर्वे कर ब्लेक स्पॉट्स चिन्हित करने के निर्देश दिये साथ ही उन्होने कहा कि जो पूर्व में ब्लेक स्पॉट्स चिन्हित किये गये थे उनमे की गयी कार्यवाही की भी समीक्षा की।


उन्होने कहा जिन चिन्हित ब्लेक स्पॉट्स में कार्यवाही कर निराकरण किया जा चुका है उन्हे ग्रीन कलर व जिनमे कार्यवाही की जा रहे है उसे पीले कलर व जिन ब्लेक स्पॉट्स में अभी तक कार्यवाही नही हुई है उन्हे लाल कलर में दर्शाया जाये ताकि समीक्षा के दौरान आसानी से पता चल सकें व किये गये कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी किया जा सकें। उन्होने खतरनाक कटो को बंद करने के निर्देश दिये, साथ ही सड़क के कटो, मोड़, डायवर्जनों पर कैटआई, साइनेज, रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि ओवर स्पीड, ओवर लोडिगं, नशे में वाहन चलाने, ड्राइविंग के दौरान मोबाईल प्रयोग व भार वाहनों में यात्रियों को परिवहन करने पर प्रतिबन्द लगाने हेतु नियमित पर्वतन अभियान चलाने के निर्देश एआरटीओ, पुलिस को दिये।
जिलाधिकारी ने दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए सुरक्षा उपाय के साथ ही स्पीड लिमिट साईनेज लगाने के निर्देश राष्ट्रीय राजमार्ग व लोनिवि के अधिकारियों को दिये।

उन्होने काशीपुर में परमानंदपुर पुल के पास आईजीएल मोड व केबीआर हॉस्पिटल के पास सड़क दुरूस्थ करने के निर्देश पीडी एनएचएआई दिये। अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय ने कहा कि सभी सड़कों के पुलिया के नीचे की सफाई करना सुनिश्चित करे ताकि वर्षा का पानी आसानी से निकल सकें। उन्होने सड़को के बीच में आ रहे विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर को हटाने के निर्देश सड़क व विद्युत महकमो को दिये।

बैठक में पुलिस अधीक्षक निहारिका तोमर, ओसी गौरव पाण्डेय, अधीक्षण अभियंता लोनिवि हरीश कुमार, अधिशासी अभियंता ओपी सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 राजेश आर्या, पीडी एनएचएआई विकास मित्तल, एआरटीओ चक्रपाणी मिश्र, विमल पाण्डे, निखिल शर्मा, सहायक अभियंता लोनिवि पीसी पंत, मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर