रुद्रपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल में साहसिक और रोमांचक गतिविधियों का सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री दिगंत हुरिया, विद्यालय के चेयरमैन सुरजीत सिंह ग्रोवर, वाइस चेयरमैन हरमन सिंह ग्रोवर, विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे। बच्चों ने स्वागत गीत, सुरमय संगीत, पश्चिमी नृत्य, भांगड़ा, गिद्दा तथा सिखों की पारंपरिक युद्ध कला गतका का सुंदर प्रदर्शन किया। रंगमंच पर छात्र-छात्राओं ने अपनी नाट्य प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया।

साथ ही विद्यालय प्रांगण में विशेषज्ञों की उपस्थिति में बच्चों ने अपनी फ़ोटोग्राफ़ी, राल कला (रेजिऩ आर्ट), कलात्मक एवं व्यावहारिक हस्तकला (आर्ट एंड क्राफ्ट), कृत्रिम बुद्धिमत्ता से जुड़े रोबोटिक्स (एआई रोबोटिक्स), और हवाई जहाज मॉडलिंग (एयरो मॉडलिंग) जैसी प्रतिभाओं की प्रदर्शनी लगाई, जिसने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्री दिगंत हुरिया एवं विद्यालय के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
