21.3 C
Rudrapur
Thursday, March 13, 2025

Haridwar: जुड़वा बच्चियों के रोने से परेशान हुई तो कर दी हत्या, पुलिस ने कलयुगी मां को किया गिरफ्तार

अवश्य पढ़ें

रुड़की। हरिद्वार पुलिस जुड़वा बच्चियों की हत्या प्रकरण में कलयुगी माँ को गिरफ्तार किया है। बच्चियों के रोने से परेशान कलयुगी मां ने ही अपनी बच्चियों को मौत के घाट उतार दिया। शक न हो इसके लिए मृत अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। बच्चियों के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
बीती छह फरवरी को डिस्ट्रिक कंट्रोल रूम के माध्यम से कोतवाली नगर हरिद्वार से सूचना मेमो प्राप्त हुआ की दो जुड़वा लड़कियां मृत अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महेश सकलानी पुत्र रामदेव सकलानी निवासी ग्राम हवेली थाना चंम्बा टिहरी गढ़वाल हाल निवासी धीरवाली कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार ने अपनी बच्चियों की हत्या की आशंका जताते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा प्रकरण के संबंध में एसपी सिटी से वार्ता की गई और सीओ ज्वालापुर को हर पहलू पर जाँच करते हुए घटना के खुलासे के लिए निर्देशित किया। टीमों से समय-समय पर स्वयं वार्ता की।
ज्वालापुर सर्किल पुलिस अधिकारियों ने आसपास के कैमरों को चैक किया। इनमें वादी की पत्नी शिवांगी का सुबह के समय दूध लेने जाने और घर वापस आने तक किसी भी व्यक्ति का घर में आना-जाना नहीं पाया गया।
वादी महेश सकलानी ने बताया कि वह सिडकुल में कंपनी में काम करने गया था मेरे पास फोन आया कि मेरी दोनों जुड़वा बच्चियों की तबीयत खराब है वह आनन फानन में घर पहुंचा। इस दौरान मेरी पत्नी दोनों बच्चियों को रानीपुर मोड़ स्थित देवभूमि अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया कि मेरी पत्नी ने बताया उसने समय 10:30 बजे दोनों बच्चियों को सुलाकर घर का दरवाजा बंद कर दूध देने के लिए गई थी जब कुछ देर बाद वापस घर लौटी तो दोनों बच्चियां बेहोश मिलीं इसके बाद वह पड़ोसियों के साथ उन्हें अस्पताल ले गई थी। इसके अतिरिक्त पूछताछ एवं अन्य कई छोटे-बड़े कारणों से वादी की पत्नी से महिला कांस्टेबल की निगरानी में हरिद्वार पुलिस की ओर से कई घंटों तक गहनता से पूछताछ की गई तो वादी की पत्नी ने बताया कि मेरी दोनों जुड़वां बच्चियां रात-दिन अक्सर रोती रहती थी, अभियुक्ता को जरा सा भी आराम नहीं मिल पाता था, कम उम्र व साथ में कोई परिजन न होने की वजह से चिड़चिड़ापन बढ़ता गया जिससे रात में नींद/आराम पूरा न होने के कारण अभियुक्ता ने गुस्से व झल्लाहट में बार-बार रो रही बच्चियों को पहले रजाई से दबाया लेकिन उनके ज्यादा चिल्लाने पर स्कार्फ/चुन्नी से गला दबाकर बच्चियों की हत्या कर दी । कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के अनुशासन से भरे नेतृत्व में काम करते हुए हरिद्वार पुलिस टीम की ओर से घटना का खुलासा किया गया। पुलिस टीम में SHO ज्वालापुर प्रदीप बिष्ट, प्रभारी चौकी बाजार उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह तोमर, सोनल रावत, और शोभा शामिल रही।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर