27.4 C
Rudrapur
Friday, July 18, 2025

रुद्रपुर में पुलिस वर्दी पर रौब दिखाना पड़ा महंगा, मुठभेड़ में तीन आरोपी गिरफ्तार, एक घायल

अवश्य पढ़ें

रुद्रपुर। पुलिस वर्दी में रौब झाडऩे और दरोगा को धमकाने वाले तीन शातिर युवकों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। तीनों युवक क्रेटा कार में सवार होकर रुद्रपुर पहुंचे थे और पुलिस टीम पर फायरिंग भी की थी।
घटना की शुरुआत 10 जुलाई को हुई थी, जब कोतवाली रुद्रपुर में तैनात उपनिरीक्षक चंदन सिंह बिष्ट रात्रि गश्त पर थे। इस दौरान इंद्रा चौक के पास एक क्रेटा कार में सवार कुछ युवकों ने पुलिस वाहन को टक्कर मारने के बाद दरोगा से गाली-गलौज की और तमंचा दिखाकर धमकी दी। आरोपी वाहन क्षतिग्रस्त कर मौके से फरार हो गए थे।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने तत्काल एफआईआर संख्या 340/2025 के तहत धारा 121(1), 126(2), 132, 221, 324(3), 352 बीएनएस में मामला दर्ज कर शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फु टेज, वाहन नंबर, सर्विलांस और एसओजी की मदद से आरोपियों की पहचान की। 12 जुलाई को सूचना मिली कि आरोपी सफेद रंग की कार में बिलासपुर से रुद्रपुर आ रहे हैं। इस पर रामपुर रोड पर पुलिस ने बैरिकेडिंग की, लेकिन आरोपियों ने गाड़ी भगाने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा करते हुए बारादरी के पास खेतों में कार को घेर लिया। वहां चारों ओर से घेरे जाने पर आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक आरोपी के पैर में गोली लगी, जबकि अन्य दो को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और पुलिस बल पर हमला या धमकी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर