न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि बाजार में ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है ऐसे लोगों से व्यापारियों को सावधान रहना चाहिए, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ठगी करने वाले ऑनलाइन पेमेंट की आड़ में व्यापारियों से ठगी कर रहे हैं।
इसलिए व्यापारी ऐसे लोगो से सतर्क रहें और जब तक ऑनलाइन पेमेंट व्यापारियों के अकाउंट में ना आ जाए तब तक व्यापारी सतर्कता बरते। गत रात्रि नगर के होटल में डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने शिरकत की, बैठक से पूर्व व्यापार मंडल पदाधिकारीयों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि कुछ शातिर किस्म के लोग ग्राहक बनकर व्यापारियों को निशाना बनाते हैं जिनके पास एक फर्जी ऐप है जिसके माध्यम से वे ठग व्यापारी से सामान लेकर उसी ऐप के माध्यम से पेमेंट होना दिखा देते हैं जबकि पेमेंट दुकानदार के अकाउंट में नहीं जाती है जिससे दुकान स्वामी से ठगी होने की संभावना बनी रहती हैं उन्होंने व्यापारियों को सतर्क करते हुए कहा कि ऐसे लोगों से सावधान रहें और जो लोग ऑनलाइन पेमेंट करते हैं उन लोगों को जब तक सामान ना दें जब तक दुकानदार के अकाउंट में पैसे ना आ जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि जीएसटी को लेकर व्यापारियों मे भ्रम की स्थिति बनी हुई है, व्यापार मंडल शीघ्र ही जीएसटी के अधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे जिससे कि जीएसटी के भ्रमों को दूर किया जा सके। इस मौके पर व्यापार मंडल महामंत्री मनोज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप राव, राजेश कामरा,पवन गाबा, राजेंद्र तनेजा, अमित आर्य, प्रवीण आहूजा, अजीत सिंह, सुमित अरोरा, प्रेम अरोरा, आशु अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल,हर्षित अग्रवाल, आयुष तनेजा, आशीष तनेजा सहित अनेको व्यापारी उपस्थित थे।