17.4 C
Rudrapur
Friday, March 21, 2025

Jaspur : गैराज में अचानक लगी आग, दो कारें जलकर राख, पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिन्ट, जसपुर। विधानसभा जसपुर क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी में एक गैराज में खड़ी दो कारों में अचानक आग लग गई। आग की सूचना पर क्षेत्र में अफरा- तफरी मच गई और दमकल विभाग मौके पर पहुँचा और फायर कर्मियों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नही हुई।

बता दें कि देर शाम जसपुर नगर की पंजाबी कालोनी में एक गेराज में खड़ी ब्रेजा और स्विफ्ट डिजायर कार में अचानक आग लग गई। सूचना पर दमकल विभाग मोके पर पहुँचा और आग बुझाने में जुट गया दमकल विभाग की दो गाडिय़ों की मदद से आग पर काबू पाया गया। अग्निमिशन अधिकारी श्याम बहादुर थापा ने बताया पंजाबी कालोनी में एक गैराज में खड़ी दो कारो में आग लगने की सूचना मिली क्योंकि घटनास्थल पर सड़क मार्ग संकरा होने के कारण बड़े अग्निशमन वाहन को पहुंचने अत्यधिक कठिनाई हुई। फायर टीम ने आग को पूर्ण रूप से बुझया। आग से दोनों वाहन जलकर पूर्ण रूप से नष्ट हो गए हो गए और किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। फायरमैन भूपेंद्र सिंह द्वारा अपनी जान की परवाह किए बगैर आग की विकरालता में घुसकर अदम्य साहस का परिचय देते हुए कड़ी मेहनत से अग्निशमन कार्य करते समय अत्यधिक धुआं होने के कारण फायरमैन को धुआं लग गया जिससे फायरमैन के स्वास्थ्य में गिरावट आ गई इस दौरान फायरमैन को प्रभारी अग्निशमन अधिकारी श्याम बहादुर थापा द्वारा तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर ले जाकर उपचार कराया गया। फायरमैन को ऑक्सीजन देकर स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया गया फायरमैन के स्वास्थ्य में सुधार होने पर अस्पताल से वापस फायर स्टेशन लाया गया।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर