किच्छा। नेशनल हाईवे पर शंकर फार्म के पास सड़क दुर्घटना में स्कार्पियो सवार एक महिला की मौत हो गयी। जबकि पांच लोग घायल हो गये। हादसा स्कार्पियो के अनियंत्रित होकर नहर में घुसने से हुआ है।
पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से सभी को हायर सेंटर भेजा गया है। जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ निवासी बबीता पत्नी विजेंद्र के भाई का कुछ समय पहले निधन हो गया था। भाई मुरादाबाद में रहते थे। उनके पीपल पानी की रस्म के लिये बबीता अपने पति विजेंद्र पुत्र सुरेंद्र पटियाल, अशोक लाल शाह पुत्र रमेश शाह, भुवन चंद्र पुत्र रामदत्त, चंद्रकला चोसाली पत्नी भुवन चंद्र, मोहन पुत्र चंद्रमणि पिथौरागढ़ से मुरादाबाद के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पुलभ_ा थाना क्षेत्र शंकर फार्म के पास उसकी गाड़ी अनियंत्रित हो गयी। जिससे वो सीधा नहर में जा गिरी। नहर में घुसने पर वहां हड़कंप मच गया। सूचना पर थाना प्रभारी प्रदीप मिश्रा मय फोर्स के मौके पर पहुंचे तो राहगीरों की मदद से घायलों को बाहर निकाला ग
इस हादसे में बबीता की मौत हो गयी जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेजा गया है। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
किच्छा: भाई के पीपल पानी में पिथौरागढ़ से मुरादाबाद जा रही बहन की सड़क हादसे में मौत, पांच घायल, ऐसे हुआ हादसा…
