26.9 C
Rudrapur
Thursday, July 17, 2025

रुद्रप्रयाग: नदी में गिरी बदरीनाथ जा रहे यात्रियों की बस, बस में चालक समेत सवार थे 20 यात्री, दो की मौके पर मौत, 10 लापता, पढ़ें खबर….

अवश्य पढ़ें

रुद्रप्रयाग। राजस्थान के यात्रियों को लेकर बदरीनाथ धाम जा रही बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई। उक्त वाहन रुद्रप्रयाग से बदरीनाथ जा रहा था। बस में चालक समेत 20 यात्री सवार थे, जिसमें 10 लापता चल रहे हैं, जबकि दो की मौके पर ही मौत हो गई।
घायल आठ यात्रियों को जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है। गंभीर रूप से घायलों को हेली एम्बुलेंस द्वारा एम्स ऋषिकेश ले जाया गया है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि यह रूट डेंजर जोन की श्रेणी में आता है। इसके आसपास पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।
हादसा गुरुवार सुबह लगभग 7 बजकर 40 मिनट पर रुद्रप्रयाग से 18 किलोमीटर आगे घोलतीर के निकट स्टेट बैंक मोड़ के पास हुआ। बस यूके 08 पीए 7444 31 सीटर बस है। बस में गुजरात का सोनी परिवार भी सवार था। लापता यात्रियों की तलाश में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें जुटी हैं। इस दुर्घटना की सूचना मिलने पर जिला पुलिस, अग्निशमन इकाई, एसडीआरएफ सहित तमाम रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचे तथा स्थानीय व्यक्तियों द्वारा भी रेस्क्यू कार्य में सहयोग दिया गया। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने तथा नदी में समाने से पूर्व इस वाहन में सवार कुछ व्यक्ति जो कि छिटक गये थे, को रेस्क्यू टीमों द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से ऊपर सड़क पर लाया गया।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर