रुद्रपुर शहर का माहौल खराब करने के साजिशकर्ता को पकडऩे की मांग
रुद्रपुर। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से छेड़छाड़ की घटना से अंबेडकरवादी आक्रोशित हो गए और उन्होंने धरना शुरू कर दिया। उन्होंने मामले की तहरीर पुलिस को सौंप दी है पुलिस मोके पर पहुंची और शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
पुलिस को दी गई तहरीर में पूर्व मेयर रामपाल सिंह ने बताया कि बीती रात अज्ञात असामाजिक तत्वों ने मुख्य बाजार स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से छेड़छाड़ की और प्रतिमा में टायर डाल दिया जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। इसकी भनक लगते ही तमाम अंबेडकरवादी प्रतिमा के समक्ष पहुंच गए और धरना देकर बैठ गए। उनका कहना था कि भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा से छेड़छाड़ की जाने की घटना बेहद निंदनीय है और पुलिस प्रशासन तत्काल ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें अन्यथा वह आंदोलन करेंगे। घटना की जानकारी मिलने पर उप जिलाधिकारी और तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए और कड़ी से कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। धरना देने वालों में पूर्व मेयर रामपाल सिंह, बी पी सिंह , एड अयोध्या प्रसाद आजाद, नरेश सागर, राजकुमार सागर, दीपक सागर, रंजीत सागर, शिवकुमार शिबू, सुशील सागर, कांता प्रसाद, जय सागर, सुशील भारती, हरीश सागर, राम चन्द्र, राजू सागर, राजपाल सागर, नरेंद्र सिंह, दलीप सागर आदि मौजूद थे।
जनप्रतिनिधियों ने की कड़ी निंदा
रुद्रपुर। मुख्य बाजार स्थित संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ किए जाने के विरोध में अंबेडकरवादियों ने धरना शुरू कर दिया। जैसे ही इस घटना की जानकारी फैली तो किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ और रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा एवं पूर्व मेयर रामपाल सिंह सहित महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा, मीना शर्मा, मोहनखेड़ा, संजय जुनेजा, इंद्रजीत सिंह, ममता रानी, मुकेश वशिष्ठ, नंदलाल, रंजीत सागर आदि पहुंचे।
धरना स्थल पर धरना दे रहे लोगों ने कहा कि जिन असामाजिक तत्वों ने संविधान निर्माता डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा की बेअदबी की है वह क्षमा योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द ऐसे आरोपियों को चिन्हित करें और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लायें। इस मामले में लगातार हो रहे विरोध को लेकर पुलिस प्रशासन भी खास चौकन्ना हो गया है और आलाअधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि सारे सीसीटीवी कैमरा की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा उसे किसी भी हालत में बक्शा नहीं जाएगा।
विधायक अरोरा ने अंबेडकर मूर्ति स्थल की सुरक्षा के लिए गेट व सीसीटीवी कैमरा को लगाने की घोषणा की
रुद्रपुर। मुख्य बाजार स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा टायर डालने की घटना सामने आई, जिसमें सुबह से ही लोग आक्रोशित होकर अम्बेडकर मूर्ति स्थल पर धरने पर बैठ गये। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा धरना दे रहे लोगों के बीच पहुँचे और मामले की पूरी जानकारी लोगों से ली।

विधायक शिव अरोरा ने कहा कि एक सप्ताह बाद संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती है और उससे पूर्व रुद्रपुर मुख्य बाजार स्थित अम्बेडकर प्रतिमा पर अराजक तत्वों की ओर से उनकी प्रतिमा पर टायर डालना बेहद निंदनीय है। यह सुनियोजित षड्यंत्र की ओर इशारा कर रहा है, जिससे शहर में तनाव का माहौल हो। विधायक अरोरा ने कहा जिले के कप्तान मणिकांत मिश्रा से उन्होंने वार्ता की है ओर इसमें गंभीरता से जांच करते हुऐ जो भी दोषी है उसको पकड़ा जाना चाहिए।
वहीं विधायक अरोरा ने कहा भीमराव अम्बेडकर जिन्होंने एक मजबूत संविधान का निर्माण किया जिनके संविधान के कारण लोगों को स्वतंत्रता से जीने का अधिकार मिला। ऐसे महापुरुष की प्रतिमा का इस प्रकार से किया गया अपमान बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। रुद्रपुर का विधायक होने के नाते पूरी तरह से अम्बेडकरवादी लोगों के साथ खड़ा हूँ ओर इस घटना का खुलासा जल्द से जल्द पुलिस प्रशासन को करना चाहिए।
विधायक अरोरा ने अम्बेडकर मूर्ति स्थल की सुरक्षा के लिए एक गेट लगाने की घोषणा की ओर सीसीटीवी लगाने का ऐलान किया। इससे मूर्ति स्थल की सुरक्षा हो सके। उन्होंने लोगों से अपील की वह भी आगे आये ओर उनके द्वारा की गई दोनों घोषणा अम्बेडकर जयंती से पूर्व पूर्ण कर दी जाएगी लेकिन सीसीटीवी के द्वारा निगरानी का कार्य दलित समाज के लोग स्वयं करेंगे। इससे ऐसी घटना की पुनर्विवर्ती भविष्य में ना हो। वहीं पुलिस की टीम भी घटना की जांच मे लग गई है। बहुत जल्द ही घटना करने वाले लोग सामने होंगे।