न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। बजट सत्र की कार्यवाही देखने रुद्रपुर से एक प्रतिनिधि मंडल नई दिल्ली स्थित संसद भवन पहुंचा। इन लोगों को नैनीताल-उधम सिंह नगर के सांसद अजय भट्ट के अनुरोध पर संसद भवन में प्रवेश मिला है। लोकसभा की कार्यवाही देखकर लौटे भारत भूषण चुघ ने बताया कि हमें गर्व है कि हमारी लोकतांत्रिक प्रणाली दूसरे देशों से अलग है। हमारे यहां पक्ष के साथ-साथ विपक्ष को भी अपनी बात रखने के लिये सदन में मंच दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में तमाम योजनाओं को धरातल पर लाया जा रहा है। आम बजट में सभी जाति, धर्म व वर्ग के लोगों का ध्यान रखा जाता है। कहा कि लोकतंत्र के मंदिर में जाकर बजट सत्र को लाइव देखना सुखद है। भारत भूषण चुघ के साथ प्रीत ग्रोवर, राजेंद्र पाल, रमेश मिड्ढा, अनमोल विर्क, कल्याण दास ने लोकसभा की कार्यवाही को देखा।