26.9 C
Rudrapur
Thursday, July 17, 2025

Rudrapur : इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिसकर्मियों को दी गई भावभीनी विदाई, पढ़ें पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। जनपद में तैनात पुलिस विभाग से एक इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिस कर्मी सेवानिवृत्त हो गए। सेवानिवृत्त हुए कर्मियों के सम्मान में एक भव्य सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन किया हुआ।
इस दौरान एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने सेवानिवृत्त कर्मियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इन्होंने अपने सेवाकाल में निष्ठा, साहस और समर्पण के साथ कर्तव्य का निर्वहन करते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने और जनसुरक्षा सुनिश्चित करने में अमूल्य योगदान दिया।
भावपूर्ण समारोह पुलिस कार्यालय सभागार में आयोजित किया गया। सेवानिवृत्त कर्मियों को पुलिस अधिकारियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एसपी सिटी डॉ उत्तम सिंह नेगी, एएसपी संचार आरडी मठपाल, सीओ पंतनगर डीआर वर्मा, पीआरओ इंस्पेक्टर प्रकाश दानू, डीसीआरबी प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह बृजवाल, टीएसआई/ प्रभारी आरआई धनपाल तनवार समेत अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी अन्य मौजूद रहे।
उधर थाना पंतनगर और चौकी सिडकुल में सेवानिवृत्त हुए पीआर विश्वकर्मा का भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान उनके कार्यकाल की सराहना की। कहा कि विश्वकर्मा ने पद पर रहते हुए अपने दायित्वों को निष्ठा पूर्वक और अनुशासन से निभाया। विश्वकर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
यहां पर सीओ पंतनगर डीआर वर्मा, प्रभारी निरीक्षक पंतनगर सुंदरम शर्मा, एलआईयू से एसआई सुनील पाठकचौकी प्रभारी सिडकुल गणेश दत्त भट्ट के अलावा चौकी के कर्मी और सिडकुल एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर