न्यूज़ प्रिंट,सितारगंज। उधम सिंह नगर पुलिस ने प्रतिबंधित कैप्सूल, दवाई व इंजेक्शन की बड़ी खेप को मेडिकल स्टोर व एक मकान से बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। एसएसपी मणिकांत मिश्र ने मीडिया में बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर जिलेभर में नशे के खिलाफ महाअभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मुखबिर खास की सूचना पर सितारगंज कोतवाली क्षेत्र के सिसैरा कस्बे में राजेश मेडिकल स्टोर तथा मेडिकल के सामने बने दोमंजिला मकान के कमरे में छापा मारा गया। जहां से पुलिस ने 1,53,176 नशीले कैप्सूल तथा 5949 इंजेक्शन व 57050 नशीले टैबलेट बरामद किये। पुलिस ने मेडिकल संचालक राजेश कुमार पुत्र महेन्द्र पाल सिह निवासी ग्रांम मखवारा थाना सितारगंज व हरपाल सिंह पुत्र महेन्द्र पाल सिह निवासी ग्रांम मखवारा थाना सितारगंज को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनको न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।