आज तड़के हुआ हादसा, करोड़ों का नुकसान
न्यूज प्रिन्ट,रुद्रपुर – आज तड़के शहर के एक चार मंजिला बिजली के अत्याधुनिक सामान के शोरूम में आग लग गई ,देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जब तक दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाती तब तक शोरूम में रखा करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया। घटना कीआज तड़के हुआ हादसा, करोड़ों का नुकसान जानकारी मिलने पर व्यापार मंडल के तमाम पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों को ढांढस बनाया।
जानकारी के मुताबिक शहर के निवासी सतीश नागपाल का विधवानी मार्केट में नागपाल इंटरप्राइजेज के नाम से बिजली के समान का शोरूम है,जिसमें अत्याधुनिक बिजली का सामान बेचा जाता है। विधवानी मार्केट शहर की सबसे व्यस्ततम गली है जहां अधिकांशत बिजली के समान के शोरूम हैं । बीती रात शोरूम स्वामी नागपाल प्रतिष्ठान बंद कर अपने घर चले गए ।आज प्रातः लगभग 6:30 बजे के आसपास जब कुछ राहगीर उधर से गुजरे तो उन्होंने शोरूम से धुआं निकलता देखा। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना शोरूम स्वामी को दी।
जब शोरूम स्वामी नागपाल ने वहां पहुंचकर दुकान का शटर खोला तो अंदर भीषण आग धधक रही थी। सूचना मिलने पर तत्काल दमकल की चार गाड़ियां वहां पहुंची और दमकल विभाग के तमाम आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने किसी तरह दुकान के शटर तोड़े तो अंदर बेसमेंट से लेकर चौथी मंजिल तक आग फैली हुई थी ।तत्काल दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग लगातार बढ़ती जा रही थी।
इसी दौरान एक दमकल वाहन खराब हो गया और उसमें पानी भी खत्म हो गया ।जिससे वहां अन्य गाड़ियां नहीं पहुंच पाई और अफरा तफरी फैल गई ।इसी दौरान मौके पर मौजूद व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री मनोज छाबड़ा और कोषाध्यक्ष संदीप राव ने अन्य लोगों की सहायता से धक्का देकर दमकल विभाग की खराब गाड़ी को घटनास्थल से दूर किया ।इसके पश्चात अन्य दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के लिए पानी की बौछारें करने शुरू कर दी लेकिन वह नाकाम रही ।
उसके पश्चात सिडकुल से दमकल के अन्य वाहन बुलाए गए और लगभग दो-तीन घंटे की कड़ी में मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान चार मंजिला बिजली के शोरूम में रखा बिजली का सारा सामान जलकर राख हो गया ।प्रतिष्ठान स्वामी के मुताबिक इस अग्निकांड में उनका दो से ढाई करोड़ तक का नुकसान हो गया है ,क्योंकि दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए दशहरे से पहले ही पूरा शोरूम सामान से भर दिया गया था, ताकि वह दीपावली पर उपभोक्ताओं को बेहतर सामान उपलब्ध करा सके लेकिन इस अग्निकांड ने उनके सपनों को राख कर दिया और इस भीषण अग्निकांड ने उनके पूरे शोरूम को लील लिया। इस दौरान राजस्व विभाग की टीम भी वहां पहुंच गई और वह इस अग्निकांड में हुए नुकसान का आंकलन करेगी।फिलहाल शहर के बीचो-बीच इस भीषण अग्निकांड ने सभी को हिला कर रख दिया।