न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल से जुड़ा एक और ऑडियो टेप वायरल होने पर विधायक शिव अरोरा ने प्रेस की है। विधायक शिव ने वायरल ऑडियो टेप में कही जा रही अभ्रद बातचीत पर कड़ा विरोध किया है। उन्होंने ऐसे लोगों को सार्वजनिक रूप से फांसी देने की मांग की है।
दरअसल, पूर्व विधायक से जुड़ा एक ऑडियो टेप वायरल होने के बाद विधायक शिव ने अपने कार्यालय पर प्रेस की है। उन्होंने कहा कि एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल समस्त हिंदू समाज पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं। ऑडियो वायरल में पूर्व विधायक ठुकराल 95 प्रतिशत हिंदुओं को गद्दार, एहसान फरामोश और धोखेबाज बताते हुए उन्हें गालियां दे रहे हैं। शिव ने कहा कि पूर्व विधायक ने अपशब्दों की पराकाष्ठा को पार कर दिया है और पूरे हिंदू समाज के मुंह पर तमाचा मारा है। जिसे हिंदू समाज किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने हैरत जताई कि ठुकराल यह कहते नजर आ रहे हैं उन्होंने हिंदुओं पर रिसर्च कर रखी है।
फांसी देने की उठाई मांग
कहा कि जिस प्रकार से ठुकराल ने हिंदू महिलाओं के प्रति उनके चरित्र पर उंगली उठाई हैं वह बेहद शर्मनाक है। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी हिंदू समाज पर गर्व करते हैं और करोड़ हिंदू इसे आत्मसात करते हैं। लेकिन ठुकराल ने नीचता का परिचय देते हुए निष्कर्षटतम शब्द कहे हैं जो किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं। उन्होंने कहा कि यदि कानून अनुमति दे तो ऐसे अपशब्द कहे जाने वाले ठुकराल को सार्वजनिक रूप पर से चौराहे पर फांसी दे देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर शीघ्र एसएसपी से भी मिलेगे।

फूंके जा रहे पुतले
रुद्रपुर। ऑडियो टेप वायरल होने के बाद रुद्रपुर के कई स्थानों पर पूर्व विधायक के पुतले आग के हवाले किये जा रहे हैं। रुद्रपुर के रम्पुरा, ट्रांजिट कैंप और गोल मंढइया में पूर्व विधायक का पुतला फूंकते हुये हिन्दू संगठन के नेताओं ने नारेबाजी की है। इनका कहना है कि पूर्व विधायक ने हिन्दू समाज के खिलाफ बेहद अभ्रद टिप्पणी की है। जिससे समस्त हिन्दू समाज में रोष है।
