36.1 C
Rudrapur
Wednesday, July 2, 2025

Rudrapur : धूमधाम से मनाया गया मां हंसेश्वरी जी का जन्मोत्सव, पढ़ें पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। आदर्श कॉलोनी स्थित वैष्णवी शक्तिपीठ आश्रम की संस्थापक ब्रह्मलीन वैष्णवी शक्ति पीठाधीश्वरी मां हंसेश्वरी भारती जी महाराज जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सात दिवसीय भागवत कथा के पश्चात आज हवन के पश्चात पूज्यनीय माता जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें पटौदी आश्रम से महामंडेलश्वर धर्मदेव जी महाराज, गीता आश्रम ऋषिकेश से महामंडलेश्वर प्रेमानंद महाराज जी, अनंत प्रेम आश्रम से निष्ठानंद बाई, मनकामनेश्वर आश्रम से नारायण चैतन्य जी महाराज, बालाजी मंदिर से महंत मनीष सलूजा , पांच मंदिर के शास्त्री जी ने प्रवचन कर संगत को निहाल किया व वैष्णो भजन मंडल के भक्तों ने भी भजनों की श्रृंखला से गुरु महाराज जी को बधाई दी व आशीर्वाद प्राप्त किया।

स्वामी धर्मदेव देव जी में कहा पूज्यनीय स्वर्ग फार्म देगी जी ने अपना किरदार ऐसे निभाया कि उनके शरीर रूप में रहते हुए भी तालिया बजती रही और सदियों तक उनके किए हुए कार्यों के लिए उनको सदैव याद करा जाएगा और आगे भी ऐसे ही मेले लगे रहेंगे। निष्ठानंद बाई जी ने कहा माता जी का प्यार सबको सदैव मिलता रहा है और वो एक स्पष्ट वक्ता थी जो समाज में अपनी बात बहुत सही ढंग से रखती थी और उनके आशीर्वाद से लाखों भक्तों का उद्धार हुआ है और होता रहेगा। महंत मनीष सलूजा जी ने ले ले मां बधाईयां और अनेक भजनों के माध्यम से मां का आह्वान किया। नारायण चैतन्य जी ने कहा माता जी सदैव हम लोगों पर अपना प्यार बनाएं रखेंगी और हमेशा अपने होने का अहसास कराती रहेगी।

समस्त संत समाज ने हलवे का केक काट माता जी का जन्मोत्सव मनाया व माता जी को चुन्नी व माला पहनाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात भारी संख्या में भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और सभी ने माता का आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रार्थना की ऐसे ही मां स्वर्ग फार्म वाली के मेले लगे रहे।

इस मौके पर विधायक शिव अरोड़ा , राजकुमार चुग, भानु चुग, चमन लाल चुग, अमरयोग क्लब के संस्थापक के योग गुरु अशोक कालरा, अशोक अदलखा, राजीव अनेजा, हरीश गुंबर,जगदीश ठुकराल, शम्मी, गुलशन बटला सहित पूरी योगा टीम, महंत श्याम खुराना, सतनाम सिंह, राजेश आनंद, राजीव ग्रोवर, अरविंद मिश्रा, नरेश घई, जीतू, अशोक, लक्ष्य शर्मा , गौरव गुंबर, जिगर गुंबर, सन्नी, कपिल, तुलसीधाम से बिल्लू खुराना, राजकुमार बांगा, अनिल शर्मा, नवदुर्गा मंदिर से प्रेम, वेद ठुकराल, प्रीति ग्रोवर, कंचन, जया, गगन , सुनीता, मन्नू, राम लाल अदलखा, प्रेम, अंकित, जगदीश अरोरा, अंशु, आशा, नूतन मिश्रा, धर्मवीर सुखीजा, जीवन दास फुटेला, रमेश चुग, रमेश राठौर, सुभाष गगनेजा, सुभाष खंडेलवाल आदि लोग मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर