38.5 C
Rudrapur
Sunday, April 27, 2025

Rudrapur : मां ज्वाला जी की ज्योत का भक्तों ने किया भव्य स्वागत, पढ़ें पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। मां वैष्णो देवी दरबार की यात्रा करने के बाद जब श्रद्धालु रुद्रपुर पहुंचे तो भक्तों ने मां ज्वाला जी की ज्योत का भव्य स्वागत किया। गल्ला मंडी पहुंचने पर भक्त मां ज्वाला जी की ज्योत को लेकर पांच मंदिर पहुंचे।


जहां जगह-जगह श्रद्धालुओं ने मां ज्वाला जी की ज्योत पर माथा टेक कर आशीर्वाद लिया और सुख समृद्धि की कामना की। वही आज से नवरात्र भी प्रारंभ हो गए हैं। विधि विधान से मां ज्वाला जी की ज्योत को श्री सनातन धर्म पंच मंदिर में स्थापित किया गया। प्रथम नवरात्र के दिन मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना हुई।

पांच मंदिर के अलावा दुर्गा मंदिर, हरी मंदिर, अटरिया मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर समेत शहर के विभिन्न मंदिरों में नवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालु पहुंचे । इस दौरान अध्यक्ष महेश बब्बर, ओम प्रकाश अरोरा, आनन्द कुमार, आश्वनी बजाज, अमित अरोरा, राजेश छाबड़ा, चिराग कालड़ा, हरीश अरोरा, यात्रा समिति अध्यक्ष राकेश सुखीजा, विजय, विशाल आनन्द, भारत भूषण चुघ, राकेश राजदेव, भूरा पाल, प्रिंस पाल, सतीश आहुजा, राजकुमार ग्रोवर, सोनिया सुखीजा, सानू नारंग, ममता, सतीश सुखीजा, आशीष सुखीजा, पवन गावा पल्ली, रवीन्द्र चौहान, गुरमीत सिंह, विजय सुखीजा, मोहन खेड़ा, अमन पाल, सचिन मुंजाल, अनमोल विर्क, विजय जग्गा, प्रीत ग्रोवर आदि शामिल रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर