शिवम शर्मा, न्यूज प्रिन्ट
रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर गंगवार परिवार का दो दशक पुराना दबदबा आखिरकार खत्म हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के करीबी और भाजपा प्रत्याशी अजय मौर्या के निर्विरोध अध्यक्ष बनने का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है। सोमवार को नामांकन प्रक्रिया में उनके सामने किसी भी उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल नहीं किया। बरा निवासी ईश्वरी प्रसाद गंगवार का परिवार पिछले 20 वर्षों से जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर काबिज रहा है, लेकिन इस बार हालात पूरी तरह बदल गए। शुरू से ही गंगवार परिवार के खिलाफ बड़े राजनीतिक धड़े लामबंद हो गए थे।
वहीं, एक कैबिनेट मंत्री से नाराजगी भी उनके लिए मुश्किलें बढ़ाती चली गई। पंचायत चुनाव की शुरुआत से ही कयास लगाए जा रहे थे कि गंगवार परिवार अपनी राजनीतिक विरासत को आगे नहीं बढ़ा पाएगा। स्थिति तब साफ हो गई, जब भाजपा ने मझौला सीट से जिला पंचायत सदस्य बने अजय मौर्या को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया। कांग्रेस ने भी मैदान से दूरी बना ली और उसके समर्थित सदस्य अजय मौर्या के पक्ष में खड़े हो गए। नामांकन के दिन गंगवार परिवार की ओर से प्रत्याशी रेनू गंगवार के पर्चा दाखिल करने न पहुंचने पर तस्वीर पूरी तरह स्पष्ट हो गई। अब अजय मौर्या का निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बनना तय है। इसे जिले की पंचायत राजनीति में एक नए दौर की शुरुआत माना जा रहा है।

