न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। फेंसिंग खेल में रुद्रपुर का नाम रोशन करते हुए डीपीएस रुद्रपुर के एक प्रतिभाशाली छात्र मुकुल चराया ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। इस होनहार खिलाड़ी का चयन वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप के लिए हुआ है, जो 7 से 20 अप्रैल तक वुक्सी, चीन में आयोजित होगी। फेंसिंग के प्रति रुचि रखते हुए मुकुल ने 2022 में डीपीएस रुद्रपुर की फेंसिंग अकादमी से अपने सपर की शुरुआत की।
कड़ी मेहनत और समर्पण के चलते उन्होंने उड़ीसा, कटक में 2022 में अपना पहला राष्ट्रीय टूर्नामेंट खेला। डीपीएस रुद्रपुर के चेयरमैन सुरजीत सिंह ग्रोवर और कोच अनुराग चौधरी के मार्गदर्शन में इस खिलाड़ी ने गुजरात में आयोजित दूसरी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया रैंक 8 हासिल की। इस उपलब्धि के चलते उनका चयन संस्कार धाम अकादमी, अहमदाबाद में हुआ, जहां उन्हें देश के शीर्ष खिलाडिय़ों के साथ प्रशिक्षण का अवसर मिला।
इसी कड़ी में अंडर-17 कैडेट नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप 2025, जो रुद्रपुर, उत्तराखंड में संपन्न हुई, उसमें उन्होंने ऑल इंडिया 5वीं रैंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा को साबित किया। इसके बाद कुवैत में आयोजित एशियन कैडेट चैंपियनशिप 2025 में उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए एशिया रैंक 41 प्राप्त की। अब यह प्रतिभाशाली खिलाड़ी वुक्सी, चीन में आयोजित होने वाली वल्र्ड कैडेट चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। उनका लक्ष्य इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने राज्य और देश का नाम रोशन करना है। डीपीएस रुद्रपुर के चेयरमैन सुरजीत सिंह ग्रोवर ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुकुल को बधाई एवं आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।