36.5 C
Rudrapur
Sunday, April 20, 2025

Rudrapur : विधायक शिव अरोरा के नेतृत्व मे विश्वकर्मा मार्किट के व्यापारियों ने की जिला अधिकारी से मुलाक़ात…

अवश्य पढ़ें

सुझाव पर जिला अधिकारी ने पुनर्वास हेतु चार सदस्य कमेटी करी गठित

न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा के नेतृत्व मे आज विश्वकर्मा मार्किट के व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल जिला अधिकारी नितिन भदौरिया से मिला। जहाँ त्रिपक्षीय  मुलाक़ात का मुख्य उद्देश्य विश्वरकर्मा मार्किट के व्यापारी जो पिछले  45 वर्ष से रोडवेज परिसर के बाहर दुकानों के माध्यम से अपनी रोजी रोटी चला कर परिवार पालन पोषण कर रहे थे, तो वही रोडवेज के नवनिर्माण के चलते अतिक्रमण की जद मे आने से जिनको प्रशासन द्वारा कुछ दिनों पूर्व हटाये जाने का नोटिस थमा दिया गया, ऐसे मे विधायक शिव अरोरा द्वारा विगत दिवस भी एडीएम के माध्यम से जिला अधिकारी को इन दुकान दारों के पुनर्वास हेतु ज्ञापन दिया था तो वही आज जिला अधिकारी द्वारा उक्त विषय पर व्यापारियों को मिलने का समय दिया गया।

वही जिला अधिकारी से बैठक के दौरान विधायक शिव अरोरा ने प्रस्ताव रखा की विश्वकर्मा मार्किट के व्यापारियों की आजीविका पर संकट आया है ऐसे मे इनके पुनर्वास हेतु एक कमेटी गठित होनी चाहिए जो इनको बसाये जाने हेतु जगह चिन्हित करने का कार्य करे। वही विधायक शिव अरोरा की बात का समर्थन करते हुऐ जिला अधिकारी ने एडीएम  पंकज उपाध्याय की अध्यक्षता मे चार सदस्य कमेटी गठिन करने का निर्णय लिया गया कमेटी मे नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, एसडीएम मनीष बिष्ट, अधिशासी अभियंता सिचाई विभाग मे रहेंगे। विधायक ने कहा नगर निगम के सामने बने वेंडिग जॉन जिसमे 200 दुकानदारों को बसाये जाने की योजना है यदि वेंडिग जॉन का विस्तारिकरण कर विश्वकर्मा मार्किट के व्यापारियों को भी वही विस्तार कर दुकाने आवंटित कर दी जाए  या कमेटी किसी अन्य स्थान को चिन्हित कर इनके पुनर्वास की योजना का प्रस्ताव बनाकर तैयार करे। वही विधायक शिव अरोरा के  सुझाव पर जिला अधिकारी द्वारा पुनर्वास हेतु कमेटी गठित करने पर व्यापरीयों द्वारा विधायक का आभार जताया गया।

वही विधायक शिव अरोरा ने भी जिला अधिकारी का आभार जताया कि उनके सुझाव पर व्यापारियों के पुनर्वास हेतु चार सदस्य कमेटी गठित की गई, उन्होंने कहा निश्चित रूप से इससे पहले भी लोहिया मार्किट व समोसा मार्किट के पुनर्वास हेतु वेंडिग जॉन बनाया गया है ओर हमको विश्वास है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार मे विश्वकर्मा मार्किट के पुनर्वास हेतु समाधान निकलेगा जिससे वह अपनी आजीविका चला सकेगे। जिलाधिकारी,विधायक एवं समस्त विश्वकर्मा मार्किट के दुकानदारों की त्रिपक्षीय वार्ता में पुनर्वास पर सभी दुकानदार हुए सहमत

इस दौरान विश्वकर्मा मार्किट के अध्यक्ष भाई सुरेंद्र छाबड़ा, जिला महामंत्री अमित नारंग, सुशील गाबा, विकास छाबड़ा, विशाल छाबड़ा, राजेंद्र पांडेय, मदन सिंह नेगी, नंद लाल शर्मा, राकेश शर्मा,  राकेश, गुड्डू शर्मा, सूरज अनेजा, रामावतार, सलविंदर सिंह, मानेंद्र सिंह,  विक्रम यादव, राजेश बंसल, संतोष कुमार  आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर